6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ration Card: ले रहे हैं फ्री राशन का लाभ तो जल्द करा लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा मिलना

फ्री राशन की सुविधा का लाभ ले रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी राशन कार्ड से केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो आप जल्द से जल्द इस काम को कर लें वरना आपको फ्री राशन मिलना बंद हो सकता है।

2 min read
Google source verification
Ration Card: ले रहे हैं फ्री राशन का लाभ तो जल्द करा लें ये काम

Ration Card: ले रहे हैं फ्री राशन का लाभ तो जल्द करा लें ये काम

Ration Card: उत्तर प्रदेश में फ्री राशन का लाभ ले रहे करोड़ों परिवारों के लिए बड़ी खबर है। अगर आप भी राशन कार्ड से केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है। आप जल्द से जल्द इस काम को कर लें वरना आपको फ्री राशन मिलना बंद हो सकता है। जी हाँ अगर आपने अभी तक राशन कार्ड को अपने आधार (Aadhar Card) से लिंक नहीं कराया है तो इसे जल्द से जल्द लिंक करा लें। दरअसल, आधार कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होती है, जो आपकी पहचान है। ऐसे में आपको अपने राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक कराना बेहद जरूरी है। अगर आपने अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Aadhaar Card Ration Card Link) नहीं कराया तो आपका फ्री राशन बंद हो सकता है।

दरअसल, राज्य और केंद्र सरकार देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद के लिए और कई योजनाएं चला रही है। जिसमें से महत्वपूर्ण है फ्री राशन योजना (Free Ration scheme)। इस योजना के तहत सरकार कम आय वर्ग के लोगों की मदद के लिए हर महीने फ्री राशन की सुविधा देती है। हर महीने प्रत्येक राशन कार्ड धारक परिवार को गेहूं, चावल, दाल आदि मुफ्त या बेहद कम दाम में दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: घर बैठे ही आधार कार्ड में अपडेट करिये मोबाइल नंबर, जानिए कैसे

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया था। ऐसे में अगर आप भी फ्री राशन स्कीम की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास तो सबसे पहले राशन कार्ड होना बेहद जरूरी है। बता दें कि आप अपने राशन कार्ड को आईडी प्रूफ के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह से राशन कार्ड को आधार से कर सकते हैं लिंक….

यह भी पढ़ें: आज ही बनवा लें अपने बच्चों का आधार कार्ड, वरना नहीं ले पाएंगे ये सुविधा