
गोमती आरती में नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का लिया गया संकल्प
लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से पौष पूर्णिमा पर हरिद्वार की तर्ज पर मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, शंखनाद, पुष्पांजलि के साथ पांच विशेष पात्रो से 79वी आदि गंगा मां गोमती महाआरती का आयोजन गुरुवार को झूलेलाल वाटिका गोमती तट पर किया गया।
वाराणसी के ओमा महाराज व आनंद नारायण महाराज के सानिध्य में हुई आरती में अध्यक्ष डॉ0 प्रवीण ने बताया कि महाआरती के बाद घाट पर जगमगाते 501 दीपो से सभी भक्तों को नशा व अपराध मुक्त भारत बनाने का संकल्प कराया गया। बाद में भक्तों ने संकल्पित दीपो का जल प्रवाह करके दीपदान किया।
इस अवसर पर ओमा महाराज ने कहा कि गोमती नदी की स्वच्छता को लेकर एन0जी0टी0 के नियमो का पालन किया जाये। नदी से दोनो ओर 100 मीटर का अवैध कब्जा हटाया जाये, नही तो बाकी बची नदी का जल स्तर और गिरकर नदी का जल समाप्त कर देगा।
इसे भी पढ़े:फ़िल्म मास्साब के कलाकार और निर्देशक पहुँचे राजधानी, कही ये बात
इसे भी पढ़े:विशेष अभियान में 13,827 टीबी मरीज खोजे, इलाज भी शुरू
Published on:
28 Jan 2021 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
