दरअसल
असम की एक महिला के साथ ट्विटर पर लंबी बातचीत के दौरान संजय रॉय ने
ब्राह्मण समाज की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। आईटी प्रभारी
का यह ट्वीट अब मीडिया में वायरल हो चुका है। इस ट्ववीट को लेकर समाज में
प्रतिक्रया भी शुरू हो गयी है। इस बारे में एक टेलीविजन चैनल के पत्रकार ने
बताया कि वह बीते शुक्रवार को दिन में भाजपा के दफ्तर में स्थापित आईटी
सेल देखने और खबर करने गए थे। वहां उनकी मुलाक़ात संजय राय से हुई।