18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ा महंगाई का बोझ, प्याज, आटे, दाल के बाद महंगा हुआ रेलवे का भी खाना, कीमतों ने लगाई बंपर छलांग

- आम आदमी पर बढ़ा महंगाई का बोझ - ट्रेनों में सफर के दौरान मिलने वाली खानपान की सुविधा हुई महंगी - आईआरसीटीसी ने महंगा किया नाश्ता, लंच और डिनर

less than 1 minute read
Google source verification
बढ़ा महंगाई का बोझ, प्याज, आटे, दाल के बाद महंगा हुआ रेलवे का भी खाना, कीमतों ने लगाई बंपर छलांग

बढ़ा महंगाई का बोझ, प्याज, आटे, दाल के बाद महंगा हुआ रेलवे का भी खाना, कीमतों ने लगाई बंपर छलांग

लखनऊ. महंगाई का बोझ एक-एक कर बढ़ रहा है। आम आदमी की आमदनी पर महंगाई का भारी बोझ पड़ रहा है। प्याज, दाल और आलू के बढ़े दामों के कारण लोगों ने इनकी मात्रा अपने खाने में वैसे ही कम कर दी थी। अभी घर के खाने में महंगाई की असर आया ही था कि अब रेलवे का खाना (Railway Food) भी महंगा हो गया है। अब ट्रेनों में सफर के दौरान मिलने वाली खानपान की सुविधा महंगी होने जा रही है। आईआरसीटीसी ने नाश्ता, लंच और डिनर मंहगा कर दिया है।

5 से 25 रुपये बढ़ीं कीमतें

रेलवे बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया है। इसके अनुसार शाकाहारी नाश्ते के लिए अभी तक यात्रियों को 30 रुपये चुकाने पड़ते थे। अब इसी नाश्ते के लिए 35 रुपये जेब से निकालने पड़ सकते हैं। इसी तरह शाकाहारी खाने के लिए यात्रियों को 50 की जगह 70 रुपये देने पड़ सकते हैं। 50 से 55 तक के रेट के मांसाहारी खाने के लिए यात्रियों को 80 रुपये देने पड़ सकते हैं। बढ़ी हुई कीमतें अप्रैल से लागू हो सकती हैं।

50 रुपये में स्नैक मील

आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों को अब स्नैक मील की सुविधा भी देगा। यह ट्रेनों में मिलने वाले नाश्ते से थोड़ा ज्यादा और खाने से कम होगा। यात्रियों को इसके लिए 50 रुपये देने होंगे।
खाने के दाम

शाकाहाराी नाश्ता- 35 रुपये

शाकाहारी खाना- 70 रुपये

शाकाहारी बिरयानी- 70 रुपये

मांसाहारी नाश्ता- 45 रुपये

चिकन बिरयानी (350 ग्राम)- 100 रुपये

स्नैक मील (350 ग्राम)- 50 रुपये

चिकन करी- 120 रुपये

अंडा करी- 80 रुपये

अंडा बिरयानी- 80 रुपये

ये भी पढें:महंगाई पर प्रियंका का वार, प्याज के बाद आटे और दाल की कीमतों ने लगाई छलांग, यहां देखें संभावित कीमत