
Ekana stadium
लखनऊ. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार 15 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाना है, पर इस पर कोरोना वायरस का साया मंडरा रहा है। लगातार संशय की स्थिति बनी हुई थी कि मैच होगा या नहीं और आखिरकार तय हो गया कि मैच खेला जाएगा, लेकिन बिना दर्शकों के। मतलब खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे, लेकिन स्टेडियम में दर्शकों गैरमौजूद रहेंगे। इकाना स्टेडियम के चेयरमैन उदय सिन्हा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन कोरोना के चलते इसमें दर्शकों के आने पर बैन लगा दिया गया है।
टिकट के पैसे होंगे वापस-
जिन दर्शकों ने टिकट खरीदे हैं उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। उदय सिन्हा ने कहा सभी टिकटों की राशि रिफंड की जाएगी। बताया जा रहा है कि लगभग पांच करोड़ रुपए के टिकट बिक चुके थे। ऐसे में दर्शकों में उदासी छाना लाजमी है। 2018 में भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 मैच के बाद इस रविवार को भारत बना दक्षिण अफ्रीका के बीच ओडीआई खेला जाना है। इससे लेकर लखनऊ व आसपास के जिले के दर्शक बेहद उत्साहित थे, लेकिन यह खबर उनके लिए झटका है।
जिलाधिकारी से की गई अपील-
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लखनऊ जिलाधिकारी से मैच को ही कैंसिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने मैच को लेकर कहा कि मामले में डीएम को एडवाइजरी दे दी गई है। इस तरह की भीड़ से बचना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि हमने डीएम को कहा है कि हो सके तो मैच कैंसिल कर दीजिए।
यूपी में 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव-
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। अब तक 3253 केस निगेटिव मिले हैं। वहीं बुधवार को लखनऊ में पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला है। कनाडा से लखनऊ आई एक महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उसे केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
Published on:
12 Mar 2020 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
