25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडिया-वेस्टइंडीज टी-20 के लिए तैयार इकाना स्टेडियम, आज पहुंच रही हैं दोनों टीमें

आगामी छह नवंबर को राजधानी के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले भारत वेस्टइंडीज टी-20 मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।

3 min read
Google source verification
gg

इंडिया-वेस्टइंडीज टी-20 के लिए तैयार इकाना स्टेडियम, आज पहुंच रहीं है दोनों टीमें

लखनऊ. आगामी छह नवंबर को राजधानी के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले भारत वेस्टइंडीज टी-20 मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। आज दोनों टीमें लखनऊ पहुंच रही हैं। दोनों टीमों की सुरक्षा के लिए पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया है। टीम इंडिया होटल हयात तो वेस्टइंडीज की टीम होटल ताज में ठहरेगी। बता दें कि राजधानी लखनऊ में ये पहला इंटरनेश्नल टी-20 आयोजित किया जा रहा है। इसी कारण दर्शकों में इसको लेकर काफी उत्साह है। राजधानी में लगभग 24 बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।

स्टेडियम में तैयारी पूरी

इस टी-20 मैच के लिए इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। स्टेडियम और आस-पास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। साथ ही पूरा स्टेडियम सीसीटीवी की जद में होगा। सुरक्षा के मद्देनजर करीब दो किमी दूर पार्किग बनाई गई है। मैच के तीन दिन पहले से ही शहर के सभी इंट्री व एक्जिट प्वाइंट्स पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिनके पास टिकट या पास नहीं होंगे, उन्हें किसी भी सूरत में स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मैच के दिन टिकटों की बिक्री नहीं होगी। स्टेडियम में प्रवेश करने वाले हर शख्स को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ेगा. इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों द्वारा सभी की तलाशी ली जाएगी। एसएसपी ने बताया कि स्टेडियम के दो किलोमीटर की परिधि में 25 पार्किंग स्थल बनाये गए हैं। इन्हीं पार्किंग में वाहन खड़ा करने की अनुमति रहेगी। पार्किंग स्थल से स्टेडियम के बाहरी गेट तक फेरी बसों का संचालन किया जाएगा।

स्टेडियम तक चलेंगी 50 सिटी बसें

मुकाबले के दिन शहर के कई इलाकों से स्टेडियम के लिए करीब 50 सिटी बसें भी चलाई जाएंगी। दो बसें बाराबंकी से चलेंगी, जबकि बाकी चारबाग, एयरपोर्ट तिराहा, मुंशीपुलिया, बीकेटी, मड़ियांव, तेलीबाग स्थित शनि मंदिर, हजरतगंज, अलीगंज, कपूरथला और अवध अस्पताल चौराहे से चलेंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरिफ सकलैन ने बताया कि बसों के रूट का सर्वे जल्द ही पूरा हो जाएगा। स्टेडियम के पास कई ओला-उबर पॉइंट भी बनाए जाएंगे। सभी पॉइंट अर्जुनगंज चौराहे की तरफ होंगे। मैच देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों के ओला-उबर से ही स्टेडियम तक आने के आसार हैं। ये गेट हर टिकट का बारकोड स्कैन होने के बाद खुलेंगे और फिर बंद हो जाएंगे। पूरे स्टेडियम में ऐसे 65 गेट लगाए गए हैं। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि इसके अलावा हर एंट्री व एक्जिट पॉइंट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- भारत-वेस्टइंडीज टी-20 मैच के दिन इकाना पहुंचने का ये रहेगा रूट, जानें कहां होगी पार्किंग

लगे कई स्टॉल्स


इकाना स्टेडियम के बाहर प्रमोशनल स्टॉल्स रविवार से ही सजने लगीं। यहां खिलाड़ियों के नाम वाली जर्सी, टोपियां, रंगीन बॉल, सीटी और झंडे खूब बिक रहे है। स्टेडियम में होने वाले मैच में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भले मौजूद नहीं होंगे, लेकिन इनके नाम वाली जर्सी ही सबसे ज्यादा बिक रही है। इन स्टॉल्स पर टी-शर्ट 200 रुपये में मिल रही है तो टोपी की कीमत 80 रुपये है। कोलकाता से टी-शर्ट बेचने आए नमन ने बताया कि रविवार को करीब 90 टी-शर्ट और 65 टोपियों की बिक्री हुई।

स्टेडियम के बारे में

इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम 77 एकड़ में शहीद पथ के किनारे बना है जिसमें पचास हजार दर्शक एकसाथ क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते है। फ्लड लाइट की व्यवस्था स्टेडियम में मौजूद है। पिच बनाने के लिए महाराष्ट्र और ओडिसा (उड़ीसा) से मिट्टी मंगाई गई थी। स्टेडियम को इकाना स्पोर्टस कंपनी ने बनाया है। ग्राउंड 90 मीटर का सर्किलनुमा है। इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए स्टेडियम की क्षमता लगभग 50 हजार है।

इकाना की खासियत

-लगभग 50 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम को यूपी में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है।

-फ्लड लाइट्स होने के कारण यहां डे-नाइट मुकाबला भी संभव है।

- इकाना को मैच मिलने का कारण लखनऊ की सुविधाएं भी हैं। राजधानी में एयरपोर्ट, फाइव स्टार होटल समेत तमाम ऐसी सुविधाएं जिससे मैच का आयोजन आसानी से हो जाता है।

ये रहेगी मैच के दिन पार्किंग की व्यवस्था

- गोल चक्कर चौराहे पर बाईं तरफ एक लाइन में चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।

-पार्थ चौराहे से गोल चक्कर चौराहे तक सर्विस रोड पर एक लाइन में दो पहिया वाहनों की पार्किंग।

-पार्थ चौराहे से गोल चक्कर चौराहे तक दाहिने तरफ सर्विस लेन पर चार पहिया वाहनों पार्किंग।

-गोल चक्कर चौराहे से दाएं गेट नंबर-5 तिराहे तक दोनों तरफ चार पहिया वाहनों पार्किंग।

-गोल चक्कर चौराहे से बाएं गेट नंबर-5 तिराहे तक दोनों तरफ दो पहिया वाहनों पार्किंग। गोल चक्कर चौराहे से दाएं संस्कृति स्कूल तिराहे तक दोनो तरफ चार पहिया वाहनों की पार्किंग।

-गोल चक्कर चौराहे से बाएं संस्कृति स्कूल तिराहे तक दोनों तरफ दो पहिया वाहनों पार्किंग।

-संस्कृति स्कूल तिराहे से दाएं सीजी सिटी गेट तक दोनों तरफ चार पहिया वाहनों की पार्किंग।

-संस्कृति स्कूल तिराहे से बाएं सीजी सिटी गेट तक दोनो तरफ दो पहिया वाहनों पार्किंग।

-संस्कृति स्कूल तिराहे से दाएं टी पॉइंट पर दोनों तरफ चार पहिया वाहनों की पार्किंग।

-संस्कृति स्कूल तिराहे से बाएं टी पॉइंट पर दोनों तरफ दो पहिया वाहनों की पार्किंग।

-संस्कृति स्कूल के पीछे बाएं तरफ दो पहिया वाहनों की पार्किंग। संस्कृति स्कूल के पीछे दाएं चार पहिया वाहनों की पार्किंग।

-संस्कृति स्कूल की तरफ खाली मैदान में दो पहिया वाहनों की पार्किंग।