30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुष्प वर्षा करेगी सेना, हेलिकॉप्टर से बरसाए जाएंगे फूल

- कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुष्पवर्षा करेगी सेना - पुष्पवर्षा कर कोरोना योद्धाओं को सलामी देगी सेना

2 min read
Google source verification
कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुष्प वर्षा करेगी सेना, हेलिकॉप्टर से बरसाए जाएंगे फूल

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुष्प वर्षा करेगी सेना, हेलिकॉप्टर से बरसाए जाएंगे फूल

लखनऊ. कोरोना वायरस से जूझ रहे पीड़ितों की सेवा में दिन रात लगे स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर्स व नर्सों के उत्साहवर्धन को सलामी देने के लिए रविवार को वायुसेना पुष्पवर्षा करेगी। राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriers) के लिए फूल बरसा कर सम्मान किया जाएगा। वायुसेना के हेलीकॉप्टर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए पुष्पवर्षा करेंगे। पुष्पवर्षा दो प्रमुख संस्थान केजीएमयू और एसजीपीआई पर की जाएगी। कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए तीन सुखोई विमान असोम से आएंगे।

यह है शेड्यूल

छबुआ एक्सप्रेस से उड़ान भरकर तीनों विमान लखनऊ पहुंचेंगे। सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर केजीएमयू और 10 बजकर 22 मिनट पर एसजीपीजीआई के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर पर पुष्प वर्षा की जाएगी। फरवरी में हुए डिफेंस एक्सपो के बाद यह पहला मौका होगा जब लोगों को वायुसेना के युद्धक विमानों को नजदीक से उड़ान भरते हुए देखने का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि देश की तीनाें सेनाएं रविवार काे डाॅक्टराें, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियाें सहित सभी काेराेना याेद्धाओं का शुक्रिया अदा करेंगी। इसके लिए लड़ाकू विमान फ्लाई पास्ट करेंगे, समुद्र में जंगी पाेत पर राेशनी की जाएगी, मिलिट्री बैंड धुन बजाएगा और काेराेना संक्रमिताें का इलाज करने वाले अस्पतालाें पर हेलीकाॅप्टर से फूल बरसाए जाएंगे।

बीएचयू में भी पुष्पवर्षा

बीएचयू स्थित दो अस्पतालों, जिला व ईएसआई अस्पताल पर हेलीकॉप्टर से 400 किलो फूलों की बारिश होगी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार प्रयागराज से वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर बाबतपुर एयरपोर्ट पर 10 बजे के पहले पहुंच जाएंगे। वहां से वे 400 किलो फूलों के साथ उड़ान भरेंगे। सुबह 10 बजे सबसे पहले बीएचयू के सर सुंदरलाल और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, फिर 10.45 बजे पांडेयपुर स्थित जिला और ईएसआई अस्पताल पर फूलों की बारिश होगी। हेलीकॉप्टर शहर में भी उड़ान भरेंगे। पुष्प वर्षा के दौरान सेना के जवान और जिले के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Story Loader