
गाना गाकर स्टेज पर ऋषि ने किया बिदिप्ता को प्रपोज़
इंडियन आइडल सीजन 13 के दौरान गेस्ट के तौर पर कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल आए हुए थे। तभी ऋषि की परफॉर्मेंस होने के बाद आदित्य नारायण के कहने पर कुमार सानू ने ऋषि सुनक को प्यार का इजहार करने के कुछ टिप्स दिए। दरअसल इस तेरहवें सीजन में ऋषि सिंह की जोड़ी बिदिप्ता के साथ खूब सुर्ख़ियों में था। कई बार अपने गानों के जरिए दोनों एक दूसरे को अपंने दिल की बात कहते दिखे। जिसको लोगों ने खूब पसंद किया।
फिनाले वाले दिन बिदिप्ता को प्रोपोज़ कर दूंगा
जब कुमार सानू ने ऋषि को टिप्स के तौर पर ये कहा कि आज अपने दिल की बात कह दो तुम तब ऋषि ने बिदिप्ता के लिए कुमार सानू का ही सुपरहिट गाना ‘सांसो की जरूरत हो जैसे’ गाना गाया। ऋषि ने न सिर्फ गाना गाया बल्कि गुलाब का फूल लेकर बिदिप्ता के पास भी पहुंच गए। लेकिन जब देखा कि बिदिप्ता थोड़ा घबरा रही है तब उस गुलाब के फूल को चिराग को दे दिया। और लास्ट में कहा- “ मैंने जिसके लिए ये गाना गया उस तक ये बात पहुंच चुकी है। अगर फिनाले तक साथ चले तो एक दिन प्रोपोज़ भी कर दूंगा।”
Published on:
03 Apr 2023 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
