26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Idol S13: ‘बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए’ गाना गाकर स्टेज पर ऋषि ने किया बिदिप्ता को प्रोपोज

Indian Idol Season 13 Winner: इंडियन आइडल सीजन 13 के विनर का खुलासा हो गया। इस बार के विनर ऋषि सिंह है। जिनको चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख मिले।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Idol Season 13 Winner

गाना गाकर स्टेज पर ऋषि ने किया बिदिप्ता को प्रपोज़

इंडियन आइडल सीजन 13 के दौरान गेस्ट के तौर पर कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल आए हुए थे। तभी ऋषि की परफॉर्मेंस होने के बाद आदित्य नारायण के कहने पर कुमार सानू ने ऋषि सुनक को प्यार का इजहार करने के कुछ टिप्स दिए। दरअसल इस तेरहवें सीजन में ऋषि सिंह की जोड़ी बिदिप्ता के साथ खूब सुर्ख़ियों में था। कई बार अपने गानों के जरिए दोनों एक दूसरे को अपंने दिल की बात कहते दिखे। जिसको लोगों ने खूब पसंद किया।

फिनाले वाले दिन बिदिप्ता को प्रोपोज़ कर दूंगा
जब कुमार सानू ने ऋषि को टिप्स के तौर पर ये कहा कि आज अपने दिल की बात कह दो तुम तब ऋषि ने बिदिप्ता के लिए कुमार सानू का ही सुपरहिट गाना ‘सांसो की जरूरत हो जैसे’ गाना गाया। ऋषि ने न सिर्फ गाना गाया बल्कि गुलाब का फूल लेकर बिदिप्ता के पास भी पहुंच गए। लेकिन जब देखा कि बिदिप्ता थोड़ा घबरा रही है तब उस गुलाब के फूल को चिराग को दे दिया। और लास्ट में कहा- “ मैंने जिसके लिए ये गाना गया उस तक ये बात पहुंच चुकी है। अगर फिनाले तक साथ चले तो एक दिन प्रोपोज़ भी कर दूंगा।”