
लखनऊ. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिसे आप गारंटीड रिटर्न मानकर खरीद रहे हैं वह सही नहीं है। प्रीमियम के अलावा आपको पहले साल 4.5 फ़ीसदी जीएसटी देना होता है और दूसरे साल से 2.25 फ़ीसदी। इसे एक तरीके से प्रवेश शुल्क कह सकते हैं जो आपको देना होता है। बीमा कंपनी की मार्केटिंग सामग्री पढ़ने पर यह बातें समझ में आती हैं यहां पर जो गारंटीड रिटर्न होता है पॉलिसी दस्तावेजों में या उससे कम होती है। क्योंकि लॉयल्टी बोनस का अंतर होता है। लॉयल्टी बोनस तब मिलता है जब यह मान लिया जाए कि बीमा कंपनी अतिरिक्त फायदा कम आएगी और उसे निवेशकों को देगी। ऐसे में अगर आप लंबी अवधि के लिए छोटी रकम लगाना चाहते हैं तो म्यूच्यूअल फंड एसआईपी बेहतर विकल्प है क्योंकि प्रॉपर्टी बीमा या ऐसे उत्पाद कभी भी बेहतर रिटर्न नहीं देते हैं।
ये है मान्यता
आमतौर पर यही माना जाता है कि निवेश के साधन के रूप में सबसे खराब उत्पाद है लेकिन जोखिम को कवर करने और स्वास्थ्य के मामलों में इसके जैसा बेहतरीन उत्पाद भी नहीं है। अगर आप ने गाड़ी ली है या आपने कोई कीमती चीज ली है या आपको लगता है कि किसी तरह का जोखिम दिख रहा है तो आप इसके लिए एक डिस्कवर का बीमा ले सकते हैं और ऐसा करना भी चाहिए।
सालाना रिटर्न बैंक एफडी के करीब
गारंटीड रिटर्न में आपको कम समय या 1 साल के लिए कोई उत्पाद नहीं मिलेगा। आपको लंबे समय के लिए इसका भुगतान करना होगा इस आधार पर आपको सालाना 5 से 6 फ़ीसदी का रिटर्न इस उत्पाद पर मिलता है। ऐसे में अगर आप इस पैसे को कर मुक्त बांड डेट म्यूचुअल फंड में लगाते हैं तो आपको गारंटीड रिटर्न की तुलना में ज्यादा फायदा होगा।
रोटी कपड़ा मकान के बाद बीमा जरूरी
कोविड-19 हो तो भी रोटी कपड़ा और मकान की तरह एक जरूरी चीज बीमा है। क्योंकि कभी भी बीमारियां या दुर्घटना बताकर नहीं आती हैं। यह अचानक आती हैं और आप की पूरी बचत को खत्म कर देती हैं साथ ही आपको एक भारी भरकम कर्ज में भी डाल देती हैं इसलिए बीमा जरूरी है। इसी तरह एक टर्म इंश्योरेंस भी आपके लिए जरूरी है यह इसलिए क्योंकि कभी कोई अनहोनी होने पर आपके परिवार को या वित्तीय रूप से सुरक्षा देता है और आपके परिवार को किसी और पर निर्भर न होने से बचाता है।
कार, घर और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है बीमा
उदाहरण के तौर पर आपके पास कार हो सकती है आपका अच्छा खासा घर हो सकता है और फिर आप के गहने भी हो सकते हैं इसी तरह आज जब कोविड सहित तमाम बीमारियों से लोग जूझ रहे हैं तो आपको एक स्वास्थ्य बीमा बहुत जरूरी है।
पर बाजार से ज्यादा फायदा
अगर वही पैसा शेयर बाजार में लगाया जाए तो आपको बेहतरीन रिटर्न मिलता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप 1982 में सेंसेक्स में 2008 तक पैसा लगाए होते तो आपको गारंटीड रिटर्न में तो रुपए के फायदे की जगह सेंसेक्स से या 14 सो रुपए हो जाता यानी करीब 14 गुना ज्यादा का फायदा।
Updated on:
02 May 2022 07:21 pm
Published on:
02 May 2022 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
