5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ground Breaking Ceremony : अब तक 10 देशों से मिले 20,559 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव, योगी सरकार का है 10 लाख करोड़ का लक्ष्य

Ground Breaking Ceremony : यूपी में औद्योगिक निवेश के इस सिलसिले को बढ़ाने में 3 जून को होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी अहम भूमिका निभाएगी। इसके जरिए प्रदेश में करीब 10 लाख करोड़ के निवेश को आकर्षित करने की शुरुआत होगी। संकल्प पत्र में इस लक्ष्य को रखा गया है। इसलिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए उच्च स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

May 14, 2022

CM Yogi Adityanath

योगी आदित्यनाथ

Ground Breaking Ceremony : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का अपने दूसरे कार्यकाल में अब पूरा फोकस प्रदेश के विकास पर है। राज्य सरकार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य से घरेलू निवेशकों के साथ ही विदेशी निवेशकों को भी आकर्षित करने की दिशा में काम कर रही है। योगी सरकार को अगले दो साल के भीतर प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से उम्मीदें हैं और इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा है। राज्य सरकार के मुताबिक अभी तक सिंगापुर, अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और दक्षिण कोरिया सहित 10 देशों से 20,559 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर रोड शो आयोजित होंगे

बताया गया है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए अगले दो वर्षों के दौरान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रोड शो आयोजित किए जाएंगे। निवेश परियोजनाओं को जमीनीस्तर पर उतारने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का सिलसिला जारी रहेगा।

सरकार ने नियमों को किया सरल

दरअसल राज्य में निवेशकों को लाने के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नियमों को और अधिक सरल बनाया है। सरकार ने करीब दो दर्जन नीतियां लागू की हैं। जिसका असर पिछले सालों में देखने को मिला है और कई कंपनियों ने राज्य में निवेश किया है। कई कंपनियां चीन से राज्य में आयी हैं और उन्होंने अपने प्लांट और कार्यालयों को राज्य में स्थापित किए हैं। हालांकि राज्य में निवेश को लेकर योगी सरकार नियमों को और सरल बना रही है। जिससे घरेलू कंपनियों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी उत्तर प्रदेश का रुख करेंगे।

39 परियोजनाओं के लिए भूमि होगी आवंटित

जानकारी के मुताबिक अभी तक सिंगापुर, अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और दक्षिण कोरिया सहित 10 देशों से 20,559 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसके जरिए राज्य में 36 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और सरकार ने 39 परियोजनाओं के लिए भूमि भी आवंटित की है।

3 जून को होगा तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में भी दो इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया था और इसके जरिए सरकार राज्य में निवेश को लाने में सफल रही थी। पहले कार्यकाल के दौरान आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में 4।28 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे। राज्य में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए करीब तीन लाख करोड़ रुपये की योजनाएं राज्य में आयी थी। इस बार योगी सरकार अब 3 जून को तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित करने जा रही है।