
Lucknow supergiants vs Gujarat Titans IPL 2023
Lucknow supergiants vs Gujarat Titans IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 36वें सीजन का 30वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच शनिवार यानी 22 अप्रैल को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 3: 30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं। दोनों टीमों ने आईपीएल 2022 सीज़न में डेब्यू किया और दो बार एक-दूसरे से सामना हुआ है, दोनों बार गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की।
प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी लखनऊ
जब लखनऊ की टीम गुजरात के जीटी के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो वे ipl 2023 की प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी। लखनऊ ने अपने 6 में से 4 मुकाबलों में सफलता हासिल की है आपको बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी में 19 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है।
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (C), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (wk), आवेश खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और युधवीर सिंह
गुजराट टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (C), साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा (wk), राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और मोहित शर्मा
यहां उठा सकेंगे मैच का लुफ्त
गौरतलब है कि लखनऊ की टीम शनिवार को अपने होम ग्राउंड पर तीसरा मुकाबला खेलने जा रही है। यह मैच शाम 3:30 बजे से शुरू होगा। दर्शक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क,JioCinema ऐप और वेबसाइट पर इस मैच का आनंद ले सकते हैं।
Updated on:
21 Apr 2023 07:09 pm
Published on:
21 Apr 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
