
Lucknow supergiants vs Punjab Kings IPL 2023
Lucknow supergiants vs Punjab Kings IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 21वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच शनिवार यानी 15 अप्रैल को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं।
आपको बता दें कि दोनों टीमों ने अपने होम ग्राउंड पर अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। और लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी जीत को इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेगी। यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। वहीं इस मुकाबले को लेकर इकाना स्टेडियम ने लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर लीं है।
ऐसे करें अपनी टिकट बुक
अगर आप इस मुकाबले को लाइव देखने के लिए अपनी टिकट बुक करना चाहते हैं और आप राजधानी लखनऊ से ही हैं तो, इन जगहों पर जाकर आप ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं।
1 Cafe Coffee Day, 31, 82, महात्मा गांधी मार्ग, ब्लॉक ई, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001
2. Cafe Coffee Day, ए-327, ब्लॉक ए, इंदिरा नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226010
3. कैफे कॉफी डे, ग्राउंड फ्लोर एट्रियम, फीनिक्स यूनाइटेड मॉल कानपुर रोड, एलडीए, आलमबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226011
4. बारबेक्यू नेशन अलीगंज, प्लॉट नंबर 5, तीसरी मंजिल, एसटीडब्ल्यू इन्फिनिटी, केंद्रीय भवन के सामने, पुरनिया चौराहा के पास, सेक्टर ई, अलीगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226024
5. बारबेक्यू नेशन लुलु मॉल, तीसरी मंजिल, तहसील, लुलु मॉल, अमर शहीद पथ, गोल्फ सिटी, सेक्टर बी अंसल एपीआई, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226030
लखनऊ के अलावा इन शहरों में हो रही टिकट की बिक्री
गौरतलब है कि अगर आप लखनऊ के बाहर इस मैच की टिकट को खरीदना चाहते हैं तो गोरखपुर में कल्प निर्माण/90s कैफे,वृंदावन टावर्स, मेडिकल कॉलेज रोड, बशारतपुर, राप्ती नगर III, गोरखपुर, कानपुर वालों के लिए कानपुर क्लब 87, कैंटोनमेंट रोड, कैंटोनमेंट, वहीं प्रयागराज में शुभम टेलीकॉम 247/181, नया पुरा, प्रयागराज और वाराणसी की बात करें तो कसुता कैफे और बिस्ट्रो दूसरी मंजिल, दुल्हन पैलेस सीजर्स सैलून, मुगलसराय इन स्थानों पर जाकर खरीद सकते हैं।
इतने में मिल रहा टिकट
इस मैच को देखने के लिए आप स्टेडियम के किसी भी ब्लॉक में सीट बुक करेंगे, तो उसकी कीमत 14000 रुपये से ज्यादा नहीं होगी. वहीं,सबसे सस्ती टिकट 349 रुपये की है।
Published on:
12 Apr 2023 09:17 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
