
अजा गाड़ियों का ट्रैफिक बदला रहेगा। DCP ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 2 बजे से मैच समाप्ति तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। शाम साढ़े सात बजे से मैच शुरू होगा। शाम को 4 बजे से स्टेडियम में प्रवेश होने लगेगाा।
कमता चौराहे से शहीद पथ के रास्ते आने वाले वाहन अहिमाऊ सार्विस लेन से नीचे उतरकर अहिमामऊ चौराहे पर राइट यू-टर्न लेकर कैंट, पीएचक्यू और गोमतीनगर नहीं जा सकेंगे।
मेट्रो रात 12:30 बजे अंतिम मेट्रो एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक चलेंगी
मेट्रो की सुविधा रात साढ़े बारह बजे तक मिलेगी। आखिरी मेट्रो रात 12:30 बजे एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के लिए रवाना होगी। लखनऊ मेट्रो ने शहीद पथ पर स्थिति इकाना स्टेडियम को दोनों छोर से जोड़ने के लिए इंदिरा नगर और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से लो-फ्लोर फीडर बस सेवाएं चलाई जाएंगी। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा हमारी ऑपरेशन टीम लखनऊ के लोगों की सुविधा के लिए देर रात तक काम कर रही है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपने आईपीएल पल को और भी यादगार बनाने के लिए इस सेवा का लाभ उठाएं।
ट्रांसपोर्टनगर, इंदिरानगर से स्टेडियम तक ई-बसें चलेंगी
इस बार दर्शकों की संख्या ज्यादा होने पर मेट्रो स्टेशनों से इकाना स्टेडियम के लिए दोगुनी 35 ई बसें चलेंगी। यह बसें मेट्रो स्टेशन मुंशीपुलिया, इंदिरानगर और ट्रांसपोर्टनगर से सीधे इकाना स्टेडियम तक चलेंगी। सिटी बसों की सुविधा मैच समाप्ति तक दर्शकों को मिलेगी।
पिछली बार 3 हजार से अधिक दर्शकों ने बस से किया सफर
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच को लेकर शुक्रवार को मेट्रो स्टेशनों से लिंक सिटी बसें चलेंगी। पिछली बार मैच के दौरान 17 बसें चली थी, जिसमें तीन हजार से ज्यादा दर्शकों ने सफर किया था और 70 हजार की आय हुई थी। इस बार दर्शकों की संख्या ज्यादा है। इसलिए ई-बसों की संख्या दोगुनी की गई है। यह बसें रात एक बजे साढ़े बारह बजे तक तक दर्शकों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचाएंगी।
यहां गाड़ियों की नहीं होगी पार्किंग
Published on:
07 Apr 2023 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
