11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IPL-2023: रिंकू सिंह को इस खिलाड़ी ने बल्ला देने से कर दिया था मना, फिर चुपके से बल्ला लेकर मैदान पर उतरे और रच दिया इतिहास

IPL-2023: रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाकर मैच की बाजी पलट दी। क्या आप जानते हैं रिंकू सिंह ने जिस बल्ले से 5 ‌‌सिक्स लगाए वो उनका बल्ला नहीं था? बल्ला KKR की टीम के ही इस खिलाड़ी का है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Apr 11, 2023

rinku_singh.jpg

kKR के रिंकू सिंह ने 5 सिक्स लगाकर ‌इतिहास रच दिया।

बल्ला KKR के कैप्टन नीतिश राणा का था। कैप्टन नीतिश राणा के बल्ले से कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR के रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाकर गुजराज जांट्स को हरा दिया। अंतिम ओवर में रिंकू ने 30 रन बटोर रविवार को टीम को यादगार जीत दिलाई थी।

KKR के कैप्टन नितीशा राणा के बल्ले से रिंकू ‌‌सिंह ने 5 सिक्स लगाकर इतिहास रच दिया। IMAGE CREDIT:

नितीश राणा ने बदल दिया था बल्ला
नितीश राणा ने मीडिया को बताया, “रिंकू सिंह ने जिस बल्ले से 5 सिक्स लगाए वह मेरा था। उसी बल्ले से मैने दोनों मैच खेले। इसे बाद बल्ले को बदल दिया। मैंने पूरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और पिछले साल के आखिरी चार या पांच मैच इसकी बल्ले से खेले। रविवार को मैंने अपना बल्ला बदला। रिंकू ने मेरा बल्ला मांगा। मैं शुरुआत में अपना बल्ला नहीं देना चाहता था। बाद में ड्रेसिंग रूम से कोई यह बल्ला उठा लाया। अब बल्ला रिंकू सिंह का ही है।”

नितीश राण ने बताया, “मुझे अहसास था कि वह मेरा बल्ला चुनेगा क्योंकि यह उठाने में काफी अच्छा लगता है। मेरे वजन के हिसाब से यह बल्ला हल्का है। अब यह रिंकू का है, मेरा नहीं।”