
IPS-PPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में आईपीएस अधिकारियों के तबादले लगातार जारी हैं। इसा सिलसिले में बरेली से लेकर मथुरा तक कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। मानुष पारिक को बरेली नगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
आपको बता दें कि मानुष पारिक को बरेली नगर का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। वहीं अंशिका वर्मा को बरेली दक्षिणी का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है साथ ही कुंवर आकाश सिंह मुरादाबाद ग्रामीण के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।
अंशिका वर्मा मौजूदा समय में गोरखपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थी। इसी तरह आईपीएस कुंवर आकाश सिंह को मुरादाबाद ग्रामीण का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। तबादला होने से पहले तक कुंवर आकाश सिंह मथुरा में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। जबकि बरेली नगर के एसपी बने मानुष पारिक मौजूदा समय में अपर पुलिस अधीक्षक बरेली नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इन सबके साथ ही दो और अपर पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर किये गए हैं। अरुण चंद्र का ट्रांसफर अपर पुलिस अधीक्षक, चुनाव प्रकोष्ठ मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक के पद पर किया गया है। अरुण चंद्र मौजूदा समय में अपर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही अखंड प्रताप सिंह का तबादला किया गया है। इन्हें अरुण चंद्र की जगह अपर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
Published on:
17 Sept 2024 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
