21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS-PPS Transfer in UP: यूपी में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 3 IPS और 2 PPS अधिकारियों के ट्रांसफर 

UP Police Officer Transfer List: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने फिर कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आइए आपको बताते हैं किसे कहां पदभार मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Sep 17, 2024

IPS PPS transfer

IPS-PPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में आईपीएस अधिकारियों के तबादले लगातार जारी हैं। इसा सिलसिले में बरेली से लेकर मथुरा तक कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। मानुष पारिक को बरेली नगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

किसका कहां हुआ ट्रांसफर?

आपको बता दें कि मानुष पारिक को बरेली नगर का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। वहीं अंशिका वर्मा को बरेली दक्षिणी का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है साथ ही कुंवर आकाश सिंह मुरादाबाद ग्रामीण के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: पहले 1400 पेटी शराब और अब 5 करोड़ का गांजा पी गए चूहे! यूपी के इस थाने में आखिर माजरा क्या है?

अंशिका वर्मा मौजूदा समय में गोरखपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थी। इसी तरह आईपीएस कुंवर आकाश सिंह को मुरादाबाद ग्रामीण का प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। तबादला होने से पहले तक कुंवर आकाश सिंह मथुरा में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। जबकि बरेली नगर के एसपी बने मानुष पारिक मौजूदा समय में अपर पुलिस अधीक्षक बरेली नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश, ट्रैक पर रखा ये सामान, पाइप फटा

इन सबके साथ ही दो और अपर पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर किये गए हैं। अरुण चंद्र का ट्रांसफर अपर पुलिस अधीक्षक, चुनाव प्रकोष्ठ मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक के पद पर किया गया है। अरुण चंद्र मौजूदा समय में अपर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही अखंड प्रताप सिंह का तबादला किया गया है। इन्हें अरुण चंद्र की जगह अपर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर की जिम्मेदारी दी गई है।