
लखनऊ. ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को राहत देते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है जो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्टेशनों से होकर से गुजरेगी। फरवरी से जून तक यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है।
- 02597 गोरखपुर - मुंबई - गोरखपुर स्पेशल सुपरफास्ट जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 7 अप्रैल से 30 जून तक हर शनिवार को चलाई जाएगी जबकि 02598 गोरखपुर - मुंबई - गोरखपुर स्पेशल सुपरफास्ट जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मुंबई से 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर रविवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, झाँसी, हबीबगंज, इटारसी, भुसावल, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
- 08791 दुर्ग-जम्मू तवी-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दुर्ग ? से 7 अप्रैल से 30 जून तक हर रविवार को संचालित होगी जबकि 08792 दुर्ग-जम्मू तवी-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जम्मू तवी से 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक हर सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन रायपुर , उसलापुर, पेंड्रा रोड स्टेशन, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट स्टेशनों पर ठहरेगी।
- 05717 कटिहार - जालंधर सिटी - कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कटिहार से 5 अप्रैल से 28 जून तक हर गुरुवार को संचालित होगी जबकि 05718 कटिहार - जालंधर सिटी - कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जालंधर सिटी से 7 अप्रैल से 30 जून तक हर शनिवार को संचालित होगी। यह ट्रेन रस्ते में नौगछिया, खगरिया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, थावे, तमुखी रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट और लुधियाना स्टेशनों पर ठहरेगी।
- 01115 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 7 अप्रैल, 14 अप्रैल, 21 अप्रैल, 28 अप्रैल, 5 मई, 12 मई, 19 मई, 26 मई, 2 जून, 9 जून, 16 जून और 23 जून को चलेगी जबकि 01116 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 8 अप्रैल, 15 अप्रैल, 22 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 13 मई, 20 मई, 27 मई, 3 जून, 10 जून 17 जून और 24 जून को रवाना होगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, वाराणसी, मऊ, भटनी, देवरिया सदर और गोरखपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
- 01087 लोकमान्य तिलक - मडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य टर्मिनल से 4 अप्रैल, 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 25 अप्रैल, 2 मई, 9 मई, 16 मई, 23 मई, 30 मई, 6 जून, 13 जून और 20 जून को रवाना होगी जबकि 01088 लोकमान्य तिलक - मडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मडुवाडीह से 5 अप्रैल, 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 3 मई, 10 मई, 17 मई, 24 मई, 31 मई, 7 जून, 14 जून और 21 जून को रवाना होगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, ज्ञानपुर रोड और मडुवाडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
- 01117 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 24 अप्रैल, 1 मई, 15 मई, 22 मई, 29 मई और 12 जून को चलेगी जबकि 01118 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 25 अप्रैल, 2 मई, 16 मई, 23 मई, 30 मई और 13 जून को रवाना होगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ, देवरिया सदर और गोरखपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
- 01453 पुणे - गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुणे से 8 अप्रैल, 15 अप्रैल, 22 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 13 मई, 20 मई, 27 मई, 3 जून, 10 जून और 17 जून को रवाना होगी जबकि 01454 पुणे - गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 10 अप्रैल, 14 अप्रैल, 24 अप्रैल, 1 मई, 8 मई, 15 मई, 22 मई, 29 मई, 5 जून, 12 जून और 19 जून को रवाना होगी। यह ट्रेन पुणे, दौंड, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झाँसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद और गोरखपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
- 01455 पुणे-मडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुणे से 5 अप्रैल, 12 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 3 मई, 10 मई, 17 मई, 24 मई, 31 मई, 7 जून और 14 जून को संचालित होगी जबकि 01456 पुणे-मडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मडुवाडीह से 7 अप्रैल, 14 अप्रैल, 21 अप्रैल, 28 अप्रैल, 5 मई, 12 मई, 19 मई, 16 मई, 2 जून, 9 जून और 16 जून को रवाना होगी। यह ट्रेन पुणे, दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, ज्ञानपुर रोड मडुवाडीह स्टेशनों पर ठहरेगी।
- 05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन छपरा से 20 फरवरी से 13 मार्च तक हर मंगलवार और 3 अप्रैल से 26 जून तक हर मंगलवार चलेगी। 05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 21 फरवरी से 14 मार्च तक और 4 अप्रैल से 27 जून तक हर बुधवार को संचालित होगी। यह ट्रेन सिवान, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।
- 05101 छपरा-दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन छपरा से 18 फरवरी से 11 मार्च और 1 अप्रैल से 26 जून के बीच हर रविवार को संचालित होगी जबकि 05102 छपरा-दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 19 फरवरी से 12 मार्च और 2 अप्रैल से 25 जून तक हर सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आज़मगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, अयोध्या, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
Published on:
02 Feb 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
