ऑल
इंडिया मुस्लिम लॉ पर्सनल बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने कहा है कि
प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो। वह यह समझने में
सक्षम है कि किस दल को वोट दें, किसको नहीं। इसके लिए उसको किसी धर्म गुरु
के अपील की आवश्यकता नहीं है। वह शिक्षा, विकास, रोजगार की मूल जरूरतों को
समझकर किसी राजनीतिक पार्टी को वोट देता है। तमाम धर्मगुरुओं की ओर से इस
तरह की अपील करके खुद असंवैधानिक काम किया जा रहा है। इन पर कार्रवाई होनी
चाहिए।