26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बृजभूषण शरण सिंह पर भड़के जयंत चौधरी, बोले- डरपोक आदमी वाला काम कर रहे

बृजभूषण शरण सिंह ने उनके विरोध में उतरे पहलवानों में से ज्यादातर के जाट होने की ओर इशारा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Jan 21, 2023

bjk.jpg

बृजभूषण सिंह (बाएं), आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी (दाएं)

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के कई बड़े पहलवानों ने मोर्चा खोला हुआ है। महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। अपने खिलाफ लगे आरोपों के पीछे भाजपा सांसद बृजभूषण ने जातिगत रंग दिया है। इस पर राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उनकी कड़ी आलोचना की है।

जयंत चौधरी ने शनिवार तड़के किए ट्वीट में लिखा, "महिला खिलाड़ी शोषण का आरोप लगाए और आरोपित पीड़ित की जाति बताने लगे… ये तो कोई डरपोक ही कर सकता है!"


मामले को क्यों दिया जा रहा जातिगत रंग
बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद हैं। वो राजपूत जाति से आते हैं। दूसरी तरफ उन पर आरोप लगाने वाले पहलवानों में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे नाम अहम हैं। ये सभी जाट जाति से आते हैं और हरियाणा से आते हैं। इसी तरफ इशारा करते हुए बृजभूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को जाति द्वेष और राजनीति से प्रेरित कहा है।


बृजभूषण पर लगे आरोपों की जांच करेगी कमेटी
बुधवार से धरना दे रहे पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बातचीत के बाद धरना खत्म कर दिया है। ठाकुर ने बताया कि खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ पर गंभीर आरोप लगाए। एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जाएगा। अगले 4 हफ्तों में ये अपनी जांच को पूरा करेंगे।


यह भी पढ़ें: पहलवानों का धरना खत्म, जांच पूरी होने तक WFI अध्यक्ष पद से अलग रहेंगे बृजभूषण शरण सिंह

ठाकुर ने कहा कि जांच पूरी होने तक एक कमेटी कुश्ती संघ के कामकाज को देखेगी। तब तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह अपने आप को संघ के कामकाज से अलग रखेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।