29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेखपाल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 8000 पदों के लिए निकला आवेदन, जल्द करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार 8000 लेखपाल के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसका विज्ञापन आज जारी कर दिया गया है। सरकार ने भर्ती का ये एलान विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित होने के पहले ही कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Job Notification. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार 8000 लेखपाल के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसका विज्ञापन आज जारी कर दिया गया है। सरकार ने भर्ती का ये एलान विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित होने के पहले ही कर दिया है। विज्ञापन के मुताबिक सामान्य वर्क के लिए 3271 पद हैं, जबकि 2174 अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी), 1690 अनुसूचित जाति, 152 अनुसूचित जनजाति और 798 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदावारों के लिए आरक्षित हैं।

आवेदन प्रक्रिया

UPSSSC द्वारा जारी राजस्व लेखपाल भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.i पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन हेतु ऑनलाइन फॉर्म का लिंक 7 जनवरी 2022 को एक्टिव किया जाएगा और उम्मीदवार 28 जनवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। हालांकि, इसके बाद उम्मीदवारों के पास अपने सबमिट किए गए अप्लीकेशन में करेक्शन 4 फरवरी 2022 तक कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 25 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

UPSSSC लेखपाल भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा में उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को UPSSSC द्वारा जारी पीईटी 2021 स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है, अधिक जानकारी व भर्ती के अन्य विवरणों के लिए UPSSSC लेखपाल भर्ती 2022 अधिसूचना देखें।

Story Loader