26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकांक्षा दुबे की किस डर की बात जानती थी काजल राघवानी, डिम्पल ने कहा कोई तो कातिल होगा जरूर

काजल राघवानी और डिम्पल सिंह ने इंस्टाग्राम पर आकांक्षा दुबे की फोटो लगा दुख जताया । जानिए अभिनेत्री ने क्यों कहा ‘सच्चे प्यार की कीमत जान देकर नहीं चुकानी चाहिए।’

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Mar 27, 2023

Akanksha Dubey Suicide

काजल राघवानी, आकांक्षा दुबे और डिम्पल सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सारे एक्टर-एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के माध्यम से संवेदना व्यक्त किया। सबसे पहले अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए अपना दर्द बयां किया। अक्षरा के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और डिम्पल सिंह ने भी आकांक्षा दुबे के लिए चार शब्द लिखते हुए अपना दुख जातया है। डिम्पल सिंह ने लिखा कि ‘कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी होगा। प्यार जीना सिखाता है, जान लेना नहीं’। वहीं अभिनेत्री काजल राघवानी ने लिखा कि ‘सच्चे प्यार की कीमत जान देकर या किसी की जान लेकर नहीं चुकानी चाहिए।’

लड़कियों हिम्मत रखो, इतनी जल्दी हार नहीं मानते - डिम्पल सिंह
कल वाराणसी के एक होटल में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद अभिनेत्री डिम्पल सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर आकांक्षा के साथ अपनी एक फोटो डालते हुए लिखा कि ‘कभी सोच नहीं था कि ऐसा भी होगा। प्यार जीना सिखाता है, जान लेना नहीं। दिखाई नहीं देता पर शामिल जरूर होता है। हर खुदकुशी करने वाले का कोई न कोई कातिल जरूर होता है।’ आगे उन्होंने लिखा, ‘लड़कियों हिम्मत रखो, इतनी जल्दी हार नहीं मानते हैं। बहुत लंबी जिंदगी है।’

जान की कीमत आज नहीं तो कल वो जरूर चुकवाएंगे - काजल
भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी ने भी दुख जताते हुए लिखा कि ‘तुम्हारा डर सही साबित हुआ आज और तुमने अपने डर को अपनी बहादुरी के सामने जीतने दिया। दूसरे शूटिंग पर जाने से पहले तुमने अपनी फीलिंग सबसे शेयर की थी। अब जिस बात का डर था, तुम्हें जिस बात की फिक्र थी शायद अब नहीं होगी। अब जहां भी हो शेरनी बनकर हीं रहना और अपने हर सपने पूरे करना। उम्मीद है तुम्हें वो हर खुशी मिलेगी जो तुम्हें यहां नहीं मिल पाई। मगर मैं ये भी कभी यकीन नहीं करूंगी कि तुम खुद को खतम कर सकती हो। बाकी ईश्वर हैं और तुम्हारे जान की कीमत आज नहीं तो कल वो जरूर चुकवाएंगे।’

खुश रहना अब जहां भी हो- काजल
आगे काजल ने लिखा कि ‘सच्चे प्यार की कीमत जान देकर या किसी की जान लेकर नहीं चुकानी चाहिए। खुश रहना अब जहां भी हो।’ काजल राघवानी और डिम्पल सिंह के पोस्ट को पढ़कर आप समझ सकते हैं कि आकांक्षा दुबे की मौत से दोनों कितनी स्तब्ध हैं। और दोनों के पोस्ट को पढ़ने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आकांक्षा की मौत के पीछे किसी न किसी का हाथ है जो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।