Kalyan Singh : पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा- जन कल्याण के लिए समर्पित रहा उनका जीवन
लखनऊPublished: Aug 22, 2021 12:50:54 pm
Kalyan Singh Dies at 89- लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाया
लखनऊ. Kalyan Singh Dies at 89- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लखनऊ में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक संतप्त परिवार को ढांढस बधाया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। 23 अगस्त को अलीगढ़ के नरौरा में गंगा तट पर कल्याण सिंह अंतिम संस्कार किया जाएगा। कल्याण सिंह के निधन के बाद यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। अंतिम संस्कार के दिन 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। शनिवार को राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में 89 वर्षीय कल्याण सिंह का निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार थे। उनकी पार्थिव देह को रात से उनके पौत्र व योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास पर रखा गया है।