
Kamlesh Tiwari
लखनऊ. कमलेेश तिवारी की हत्याकांड का खुलासा हो गया हैं, लेकिन परिवार अब हत्यारों की फांसी से कम की सजा से संतुष्ट होन वाला नहीं है। कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी ने आज पहली बार प्रेस वर्ता कर इस बात को स्पष्ट किया। साथ ही उन्होंने भाजपा के खिलाफ भी बिगुल फूंक दिया। हिंदू समाज पार्टी की आज वो अध्यक्ष बनीं। और तेवरों से साथ पता चल रहा था कि वह भाजपा सरकार से कितनी नाखुश हैं। प्रेस वार्ता में कई ऐसे मौके आए जहां उन्होंने बेबाकी से सवालों के जवाब दिए। और भाजपा सरकार पर जोरदार हमला किया।
भाजपा का कोई मंत्री ऐसे मरेगा तो 30 लाख मैं दूंगी-
किरन तिवारी सरकार द्वारा दी गई मदद पर आक्रोशिक हो बोलीं कि हमने कोई भीख नहीं मांगी थी, हमें भीख देने वाला कोई पैदा नहीं हुआ अभी। सरकार द्वारा दिया हुआ चेक वैसे के वैसा ही रखा हुआ है। शासन प्रशासन ने 15 लाख रुपये की सहयोग राशि देकर अपमान किया है। मुंह बंद रखने को कहा। उन्होने जो आगे कहा कि उससे सभी के होश उड़ गए। कहा कि जिस दिन भाजपा के किसी बड़े नेता, पदाधिकारी, मंत्री या विधायक की ऐसे ही हत्या होगी उस दिन सहयोग राशि के साथ 30 लाख रुपये अपने पार्टी से मैं दूंगी। तब तक उनकी चेक हम रखे रहेंगे।
सीएम ने नहीं मांगी हमारी मांग-
किरन तिवारी ने कहा कि कोई मुस्लिम नेता मरता तो सीएम योगी वहां चले जाते, लेकिन हिंदू नेता मरा तो नहीं मिलने आए। 13 दिन तक हमारे धर्म में किसी से मिला नहीं जाता, लेकिन हमे जबरन उनसे मिलवाया गया। उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग थी कि पार्क में उनकी मूर्ति लगे, जहां हम रहते हैं उसका नाम कमलेश बाग किया जाए, लेकिन उन्होंने हमारी यहमांग नहीं मानी।
Published on:
26 Oct 2019 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
