30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#KYAKOOL3: दर्शकों को यूपी की इस सिंगर की जवानी ले डूबी…

फिल्म KYA KOOL HAIN HUM 3 का मशहूर गाना जवानी ले डूबी... यूपी की कनिका कपूर ने गाया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Jan 22, 2016

लखनऊ. फिल्म KYA KOOL HAIN HUM 3 शुक्रवार को रिलीज हो गई। फिल्म में मंदना करीमी, आफताब शिवदसानी के अलावा तुषार कपूर और क्लॉडिया सिस्ला अहम भूमिका में हैं। फिल्म का गाना जवानी ले डूबी... इन दिनों चर्चा में है। इन दिनों पार्टियों और गेट-टुगेदर में भी यह गाना प्ले
किया जा रहा है। यह गाना मशहूर सिंगर कनिका कपूर ने गाया है। कनिका राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं। लखनवाइट्स को भी कनिका का यह सॉन्ग जमकर भा रहा है।

इस गाने में एक्ट्रेस गौहर खान ने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे हैं। बीते दिनों लखनऊ आईं गौहर खान ने कहा था कि उन्हें इस गाने में डांस करने में बेहद मजा आया। वहीं कनिका भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनके फैंस को यह गाना जमकर पसंद आएगा।

लखनऊ को बहुत मिस करती हूं


लखनऊ में पली बढ़ी कनिका अधिकतर लंदन या मुंबई में रहती हैं। कनिका ने बताया कि लखनऊ आना-जाना कम ही हो पाता है। लखनऊ में उनका परिवार रहता है। बीते दिनों जब उन्होंने लखनऊ में परफॉर्म किया तो उनकी परफॉर्मेंस देखने उनकी दादी भी आईं थी। कनिका के मुताबिक, वो लम्हा उनके लिए काफी इमोशनल था। व्यस्त शिड्यूल होने के कारण वे कम ही लखनऊ आ पाती हैं। वे अपनी बिजी लाइफ में भी लखनऊ को बेहद मिस करती हैं।

यहां देखें सॉन्ग:


ये भी पढ़ें

image
Story Loader