
Karwaan Movie की कॉमिडी लोगों को आई बेहद पसंन्द, Download के लिए जमकर हो रही सर्च
लखनऊ : 3 अगस्त को karwaan movie ने रिलीज होते ही यूपी में ऐसा धमाल मचा दिया है कि कारवां मूवी की कॉमिडी देखने के लिए बहुत लोग वेताब हो रहे हैं। क्योंकि इरफान खान की यह कारवां फिल्म एक दिलचस्प यात्रा की कहानी है। इसलिए कारवां मूवी के फेंस इस फिल्म को देखने से बिल्कुल भी चुकना नहीं चाहते हैं। जिसके लिए बहुत से लोगों ने अभी से ही एडवांस में karwaan movie ticket Online Book करवा लिए हैं जिससे उन्हें किसी सिनेमा घर के बाहर टिकट लेने की लाइन में न लगना पड़े और हाउसफुल जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े।
टिकट मिलना हो रहा मुश्किल
लखनऊ के सिनेमा घरों Karwaan Movie देखकर लौट रहे कुछ लोगों ने बताया है कि यह कारवां मूवी कॉमिडी से भरी से पूरी तरह से भरी पड़ी है और यह कॉमिडी भी लोगों को बेहद पसंद आई है। कारवां मूवी की कॉमिडी देखने के लिए लोगों की सिनेमा घर में जमकर भीड़ लगी हुई है। कुछ सिनेमा घर तो ऐसे हैं जहां टिकट मिलना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही कुछ सिनेमा घर तो हाउसफुल चल रहे हैं। लेकिन कारवां मूवी की कॉमिडी देखने के लिए लोग बेताब हो रहे हैं। इसलिए कुछ लोगों ने तो अपने मोबाइल पर Karwaan Movie Download करके देखने के लिए खोजना शुरू कर दिया है।
कारवां मूवी देखने वालों ने बताया यह
लखनऊ से जिन लोगों ने कारवां मूवी देख ली है उन लोगों ने बताया है कि Karwaan Movie में एक इंसान हैरान भी रहता है और परेशान भी। जिसका नाम अविनाश है। अविनाश का अपने पिता के साथ अजीब सा रिश्ता रहता है। अविनाश अपने सपने पूरे न होने का जिम्मेदार अपने पिता को ठहराता है। इसके बाद फिर अचानक अविनाश के पिता की मृत्यु हो जाती है। अविनाश अपने पिता की मौत की खबर सुनते ही अपने दोस्त शौकत (इरफान) के साथ बेंगलुरु से कोच्चि आ जाते हैं और उसके बाद सब कुछ बदल जाता है। इस कारवां फिल्म में तीनों किरदारों अविनाश, शौकत और तान्या (मिथिला) को उनकी जिंदगी दुविधाओं से रूबरू करवाती है।
ऐसे देक सकते हैं कारवां मूवी
अगर आप अभी कारवां मूवी की कॉमिडी देखना चाहते हैं तो आप Youtube और Hotstar पर जाकर देख सकते हैं लेकिन कारवां मूवी अभी रिलीज हुई है, जिसे देखने के लिए आपको कुछ पैसे भी देने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों ने कॉमिडी का मजा लेने के लिए इंटरनेट के माध्यम से कारवां मूवी फ्री में और HD, 720p में डाउनलोड करने के लिए सर्च करना शुरू कर दिया है।
Updated on:
07 Aug 2018 11:34 am
Published on:
03 Aug 2018 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
