26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तरह होगा खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन, जानें क्या है खास

Lucknow News: डॉ नवनीत सहगल ने कहा कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तरह किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

May 18, 2023

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तरह होगा खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन, जानें क्या है खास

खेल मंत्री के साथ, अपर मुख्य सचिव, खेल, डॉ नवनीत सहगल

यूपी के खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने आगामी 25 मई से शुरू हो रहे खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में जहां-जहां प्रतियोगिताएं होंगी वहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए आने-जाने का बेहतर प्रबंध किया जाय। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की अधिक से अधिक व्यवस्था होनी चाहिए।

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन का मौका यूपी को मिला

बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में बने कंट्रोल रूम में बैठक करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रहे महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। खिलाड़ियों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन का मौका उत्तर प्रदेश को मिला है।

उन्होंने कहा कि इसका सफल आयोजन कराना सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए आयोजन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को एक टीम भावना से कार्य करना होगा और यूनिवर्सिटी गेम्स को ऐतिहासिक बनाना होगा।

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तरह किया जाएगा

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डॉ नवनीत सहगल ने गेम्स की तैयारियों को लेकर बताया कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तरह किया जाएगा। पूरा शहर खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी के रंग में नजर आयेगा। खिलाड़ियों एवं अन्य आगंतुकों के लिए उच्चस्तरीय सुविधा की जा रही हैं।

सहगल ने कहा कि एअरपोर्ट पर खिलाड़ियों के स्वागत का अच्छा प्रबंध रहेगा। चारों शहरों में 25 स्क्रीन के माध्यम से खेल का प्रसारण कराया जायेगा। गेम्स के प्रति जनसहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए मैराथन का आयोजन होगा।

इस दौरान एम्बुलेंस की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए जितने भी वेन्यू निर्धारित किए गए हैं, वहां पर एक छोटा हास्पिटल बनेगा। चिकित्सकों की ड्यूटी रहेगी। सामान्य दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। खेल वेन्यू के आस-पास हास्पिटल भी चिन्हित किए गए है। आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोगि किया जा सकेगा। साथ ही एम्बुलेंस की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।

इसके लिए लखनऊ सहित नोएडा, वाराणसी एवं गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं। तो वहीं खिलाड़ियों की सुविधा हेतु 200 एनसीसी कैडेट् सहित 1500 वालंटियर्स की सेवाएं ली जायेंगी। इनके अतिरिक्त विभिन्न यूनिवर्सिटीज 42 लाइजनर आफिसर्स भी लगाए गए हैं।