5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lakhimpur Khiri Violence : जानिये किस नेता को कहाँ-कहाँ और कैसे किया गया डिटेन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) के चलते देश और दुनिया की सुर्खियों में आ गया। जिसके चलते देश और प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के नेता और कुछ प्रदेशों के मुख्यमन्त्री वहाँ पहुँचने की कोशिश में लग गये। जिसमें पंजाब (Punjab) के मुख्यमन्त्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) शामिल हैं। मगर यूपी की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने किसी को लखीमपुर खीरी आने की इजाज़त नहीं दी।

2 min read
Google source verification
lakhimpur_khiri_violence.jpg

लखनऊ. लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) के बाद तमाम दलों के राजनेता लखीमपुर खीरी पहुँचना चाह रहे हैं। जहाँ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को रविवार रात गहमागहमी के बाद सीतापुर (Sitapur) में हिरासत में ले लिया गया है, वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Smajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लखनऊ (Lucknow) में ही आवास के बाहर हिरासत में लिया गया।

सीतापुर में हिरासत में ली गयीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी यूपी पुलिस को चकमा देकर लखनऊ से तो निकल गयीं। मगर प्रशासन ने उन्हें सीतापुर में हिरासत में ले लिया। इस दौरान प्रियंका और पुलिस प्रशासन के बीच तीखी बहस भी हुई।

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री को नहीं मिली आने की इजाज़त

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) भी लखीमपुर खीरी आना चाहते थे। इसी बाबत पंजाब प्रशासन ने यूपी सरकार से उनके हेलीकॉप्टर को उतरने देने की अनुमति माँगी थी। मगर यूपी सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए साफ इंकार कर दिया।

पंजाब के उप-मुख्यमंत्री को भी इजाज़त नहीं

वहीं प्रशासन ने पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा के हेलीकॉप्टर को भी लखनऊ में उतरने की अनुमति नहीं दी। प्रशासन ने उनके हेलीकॉप्टर को भी उतरने की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया।

क्या यूपी आने के लिए लेना पड़ेगा वीज़ा - छत्तीसगढ़ सीएम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज लखीमपुर खीरी आने वाले थे। मगर यूपी सरकार ने उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद भूपेश बघेल ने वीडियो जारी कर कहा कि हमें लखनऊ आने नहीं दिया जा रहा। क्या यूपी आने के लिए अब हमें वीज़ा लेना होगा।

अखिलेश यादव की लखनऊ में हुई हिरासत

लखीमपुर खीरी जाने के लिए अपने आवास से निकले अखिलेश यादव को पुलिस प्रशासन ने वहीं रोक दिया। प्रशासन के रवैये से नाराज़ अखिलेश यादव वहीं धरने पर बैठ गये। जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। आखिरकार हंगामे के बीच अखिलेश यादव को ईको गार्डन ले जाया गया।

बसपा (BSP) महासचिव सतीश मिश्रा हाउस अरेस्ट

बसपा नेता सतीश मिश्रा (Satish Chandra Mishra) को उनके आवास से ही बाहर निकलने नही दिया गया। इस दौरान सतीश मिश्रा की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई।

आप नेता संजय सिंह सीतापुर पुलिस की हिरासत में

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को लखीमपुर खीरी जाते समय सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान उनकी भी प्रशासन के साथ काफी बहस हुई।

चन्द्रशेखर खैराबाद टोल प्लाज़ा पर रोके गये

भीम आर्मी (Bheem Army) के चन्द्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar) को पुुलिस ने लखीमपुर खीरी आते वक्त ख़ैराबाद टोल प्लाज़ा पर ही रोक लिया। चन्द्रशेखर आज़ाद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।