
लखनऊ. सत्ता में आने के बाद गड्ढा मुक्त सड़क का दावा करने वाली सरकार को आज साढ़े चार से ज्यादा बीत गये और अगला चुनाव भी पास आ गया। मगर सूबे की सड़कों के कितने गड्ढे भर गये ये किसी से छिपा नहीं है। ज्यादा दूर जाने की ज़रूरत नहीं है आप स्मार्ट सिटी का सपना संजोए राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर योजना में ही चले जाइये आपको सच्चाई का पता चल जाएगा। यहाँ जाने पर आपको पता चलेगा कि दरअसल यहाँ सड़क नाम की कोई चीज ही नहीं है उसकी जगह हैं तो गड्ढे उनमें भरे पानी।
सावधानी हटी और दुर्घटना घटी
ऐसा कोई दिन नहीं है जब यहां कोई हादसा न होता हो। अगर आप पहली बार ट्रांसपोर्ट नगर जाएंगे तो आप किसी गढ्ढे में न गिरें ऐसा हो ही नहीं सकता है। पिछले चार-पाँच महीनों में हुए हादसे में यहाँ दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं मगर मजाल है कि प्रशासन के कान पर जूँ रेंग जाए। गंदगी का आलम ये है कि यहाँ दिन भर सूअर का जमावड़ा रहता है बिना नाक ढँके कोई इन रास्तों से गुजर नहीं सकता।
एलडीए ने करीब डेढ़ साल पहले कानपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना को नगम निगम के हवाले की थी। एलडीए ने उस वक्त योजना के अधूरे काम पूरा करने के लिए नगर निगम को 1.84 करोड़ भी दिये थे। इसके बावजूद यहाँ आज तक सीवर लाइन नहीं बिछाई जा सकी है। लेकिन यहाँ के बाशिंदो से बकायदा सीवर टैक्स वसूला जा रहा है। इतना ही नहीं यहाँ पानी की पाइप लाइन तक नहीं बिछी है बावजूद इसके यहाँ से वाटर टैक्स भी वसूला जा रहा है। यहाँ इतने बड़े-बड़े गढ्ढे हैं कि आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है।
ट्रांसपोर्ट नगर व्यापार मंडल और वेयर हाउस ओनर्स एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाल स्थिति को लेकर एलडीए वीसी से शिकायत की जिसके बाद वीसी ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर इस इलाके के सभी अधूरे काम को पूरा करने को कहा है। एलडीए की ओर से जारी पत्र में साफ कहा गया है कि करीब डेढ़ साल पहले ये योजना नगर निगम को हैंड ओवर की गयी थी और साथ ही यहाँ के अधूरे काम को पूरा करने के लिए बकायदा 1 करोड़ 84 लाख रुपये भी दिये थे। मगर इसके बावजूद नगर निगम ने कोई काम नहीं करवाया। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापार मंडल और वेयर हाउस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपीएस अनेजा का कहना है कि योजना में एक भी सड़क ऐसी नहीं है जहाँ गड्ढे और जलभराव न हो। एसोसिएशन के प्रवक्ता राजनारायण सिंह ने बताया कि अभी हाल में ही जलभराव के गड्ढे एक गाड़ी फँस गयी थी। हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं यहाँ पिछले कुछ महीनों में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
Published on:
20 Nov 2021 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
