7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LDA का बड़ा एक्शन, जनता की सुविधा के लिए वीसी अक्षय ने ताज से वापल ली 14 एकड़ जमीन

Action Angenst Taj लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा दि इंडियन होटल कम्पनी लिमिटेड (ताज होटल) को आवंटित की गई ग्रीन बेल्ट की 14.217 एकड़ जमीन को वापस ले लिया है। वीसी ने खुद मौके पर पहुंच कर जमीन को एलडीए के कब्जे में लिया है। एलडीए ने यह जमीन होटल प्रबंधन को 25 वर्षों की लीज पर दी थी। लीज अवधि समाप्त होने और होटल प्रबंधन द्वारा लीज शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर प्राधिकरण के जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

May 19, 2022

vc.jpg

Action Angenst Taj. लखनऊ विकास प्राधिकरण लगाता जनहित में बड़ी कार्रवाई कर रहा है। एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने कार्रवाई करते हुए ताज होटल से ग्रीनबेल्ट की 14.217 एकड़ जमीन वापस ले ली है। यह कार्रवाई ताज की ओर से लीज की शर्तों को ना पूरा करने व लीज खत्म होने के बाद की गई है। जमीन पर कब्जा करने के बाद अब एलडीए इस जमीन पर पार्क बनाने की तैयारी कर रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी अक्षय त्रिपाठी का कहना है कि शहर में ग्रीन बेल्ट एरिया को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसी जमीनों को लखनऊ की जनता की सुविधा के अनुसार डेवलप किया जाएगा।

खुद मौके पर पहुंचे वीसी

Action Angenst Taj लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा दि इंडियन होटल कम्पनी लिमिटेड (ताज होटल) को आवंटित की गई ग्रीन बेल्ट की 14.217 एकड़ जमीन को वापस ले लिया है। वीसी ने खुद मौके पर पहुंच कर जमीन को एलडीए के कब्जे में लिया है। एलडीए ने यह जमीन होटल प्रबंधन को 25 वर्षों की लीज पर दी थी। लीज अवधि समाप्त होने और होटल प्रबंधन द्वारा लीज शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर प्राधिकरण के जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया।

ये है मामला

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण ने 17-02-1994 को गोमती नगर के विपिन खण्ड में स्थित ग्रीन बेल्ट की 14.217 एकड़ जमीन ताज होटल को 25 वर्षों की लीज पर दी थी। इसकी लीज अवधि 16-02-2019 में समाप्त हो गई थी। होटल प्रबंधन द्वारा जमीन की लीज नवीनीकरण के लिए आवेदन किया गया था। जिस पर प्रभारी अधिकारी-अर्जन, सम्पत्ति अधिकारी और अधिशासी अभियंता को स्थलीय निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए थे। निरीक्षण में पाया गया कि होटल प्रबंधन द्वारा लीज अनुबंध की तय शर्तों का उल्लंघन किया गया।

ये भी पढ़ें: ताजमहल बनाने वाले कारीगर के वंशज ने खोले कई राज

लीज की शर्तों को नहीं किया पूरा

उपाध्यक्ष ने बताया कि होटल प्रबंधन द्वारा ग्रीन बेल्ट का उपयोग होटल से सम्बंधित व्यावसायिक कार्यों जैसे शादी,पार्टी आदि के लिए किया गया। वहीं, लीज अनुबंध के तहत होटल प्रबंधन को ग्रीन बेल्ट को विकसित करके इसे आम जनता के निःशुल्क प्रवेश के लिए खुलना था। इसके उलट होटल प्रबंधन ने यहां इसके लिए कोई साइनेज बोर्ड आदि नहीं लगाया। इसके अतिरिक्त होटल प्रबंधन ने अनुबंध में शामिल पर्यटन विभाग को हर वर्ष 1000 रूम आवंटन की शर्त को भी पूरा नहीं किया।

ये भी पढ़ें: लखनऊ का लक्ष्मण कनेक्शन, क्या बदलेगा अब राजधानी का भी नाम