
Bulb File Photo
LED Bulb: मार्केट में कई तरह के एलईडी बल्ब मौजूद हैं। लोग अपनी सुविधा के अनुसार उसे खरीदते हैं। इसी तरह से एलईडी का एक ऐसा बल्ब भी मौजूद है, जो लाइट जाने के बाद भी काम करता रहेगा। अंधेरा होने पर भी यह बल्ह रोशनी देना बंद नहीं करेगा। इसे एलईडी इनवर्टर बल्ब कहते हैं। खास बात यह है कि इसे एसी और डीसी दोनों पर यूज कर सकते हैं।
बल्ब पर दो साल की वारंटी है। यह बल्ब आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से मार्केट में मिल जाएगा। बल्ब की कीमत 299 रुपये से शुरू होती है।
चार घंटे जलेगा बल्ब
लाइट जाने के बाद भी यह बल्ब चार घंटे तक जलेगा। इतना ही नहीं, बल्कि ये बल्ब डायरेक्ट बंद नहीं होता, बल्कि इसकी रोशनी कम होती जाती है। लाइट जाने के ये माइक्रो सेकंड में ऑन हो जाता है। इन बल्ब में रिचार्जेबल बैटरी होती है, जो चार्ज होती रहती है। फुल चार्ज होने के बाद ये ऑटो कट हो जाती है। ऐसे बल्ब में तीन अलग-अलग मोड दिए होते हैं। इसे होल्डर में लगाकर स्विच से चार्जिंग आउटपुट बंद कर सकते हैं। यानी बैटरी की मदद से इसका बैकअप मिलेगा। ये चार्ज होगा, लेकिन लाइट जाने पर ऑन नहीं होगा। यानी आप इस अपनी मर्जी से ऑन कर पाएंगे।
Published on:
14 May 2022 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
