लखनऊ

Weather Update: लखनऊ सहित कई जिलों में धूप तो, कही पर आकाशीय बिजली के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

Weather Update: लखनऊ मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी है साथ ही कुछ जिलों में धूप और उमस रहेगी।

2 min read
Sep 18, 2023
Weather Update

UP Rain Alert: बीते एक सप्ताह से देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश का दौरा जारी है, जिससे किसानों को काफी राहत मिली है। फिर भी अभी बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम पर ही बना हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा बल्कि इसकी तीव्रता में भी वृद्धि होगी।


IMD alert: बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर आज स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (Well Marked Low) बन गया है। जो आगे उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। जिससे पूर्वी, मध्य एवं पश्चिमी भारत में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी।

Heavy Rain Alert in UP: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में 18 -19 , मध्य भारत में 19 -20 और पश्चिमी भारत में 20 -21 सितम्बर तक मानसून सक्रिय रहेगा। जिसके चलते झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, विदर्भ, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान एवं बिहार राज्यों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

UP Rain Forecast today: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के अनुसार 19 से 20 सितंबर के दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच,बलरामपुर एवं श्रावस्ती ज़िलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं इस दौरान चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

Up Weather Alert: चेतावनी
हरदोई , उन्नाव , औरैया , शाहजहांपुर , कानपुर देहात , कानपुर नगर , फर्रुखाबाद , मैनपुरी आदि जिलों में आकाशीय बिजली के साथ भारी और हल्की बारिश की संभावना है। वही लखनऊ , सीतापुर , लखीमपुर, बाराबंकी , रायबरेली में उमस और तेज धूप बनी रहेगी।

Published on:
18 Sept 2023 07:26 am
Also Read
View All

अगली खबर