3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में आकाशीय बिजली का कहर जारी, 24 घंटे में 50 लोगों की मौत

Lightning Strike: उत्तर प्रदेश में मात्र चौबीस घंटे में बिजली गिरने से 50 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jul 11, 2024

Lightning Strike

Lightning Strike: पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 50 लोगों की मौत हो गई। बुधवार शाम को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से प्रतापगढ़ में 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें पांच महिलाएं और एक अधिवक्ता थे। सुलतानपुर में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दर्जीपुर और कादीपुर कोतवाली के मैनेपारा गांव में बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा पूर्वांचल में आकाशीय बिजली से सात, कानपुर में छह, अमेठी, कानपुर देहात और हमीरपुर में दो-दो, मैनपुरी में पांच, महोबा, उरई,हाथरस, सिद्धार्थनगर, देवरिया और बरेली में एक-एक मौत की खबर है।

यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में घिरे NDA के विधायक, बेदीराम और विपुल होंगे गिरफ्तार

यूपी में बढ़ रहा बाढ़ का आतंक

प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है। सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार घाघरा नदी का जलस्तर अयोध्या में, बलिया में तुर्तीपार और श्रावस्ती में भिनगा में लगातार बढ़ता जा रहा है। तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है।

लखीमपुर खीरी और शारदा नगर में शारदा नदी, बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज पर घाघरा, बलरामपुर में राप्ती, सिद्धार्थनगर के ककरही में बूढ़ी राप्ती और गोंडा में क्वानो नदी खतरे के निशान के पार बह रही हैं। बलरामपुर में राप्ती नदी का जलस्तर घट रहा है, फिर भी नदी खतरे के निशान से 26 सेमी ऊपर बह रही है। करीब डेढ़ सौ से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित है। बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।