
लॉकडाउन के अड़चनों के बीच हुई इस युवा जोड़े की शादी
लखनऊ , शादी की ख़ुशी और शादी के लिए तैयारी हर इंसान करता हैं। जब शादी तय होती हैं तब दो परिवार एक होते हैं यह रिवाज सदियों से चला आ रहा हैं। जिसे हर कोई बखूबी निभाता हैं पुरे रस्मो - रिवाज के साथ लेकिन वर्तमान समय में कोरोना महामारी की वजह से पुरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ हैं जिसकी वजह से परेशानी तो बहुत हैं पर लोग सुरक्षित हैं।
नवाबो के शहर के रहने वाले यह दोनों जोड़ो की तारीखे लाक डाउन की वजह से अक्सर आगे बढ़ जाती थी। पंडित जी जब तारीख शादी की देते तो दूसरे दिन वो तारीख लाक डाउन की घोषित हो जाती थी इसी से परेशान होकर दोनों के घर वालो ने ऑनलाइन वीडियो काल के माध्यम से बात चित की और एक सफल निर्ष्कष निकाला। जिसे सबकी रजामंदी के साथ युवा जोड़े ने माता दुर्गा को साक्षी मानकर एक दूसरे को वरमाला पहनाई और जीवन भर का साथ निभाने का वचन दिया।
नीलमथा स्थित दुर्गा मंदिर में हुआ समारोह जिसमे वर वधु ने मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा। विवाह संपन्न होने के बाद लड़की वालों ने कहा कि इस कोरोना की वजह से लगे लाक डाउन से सीखने वाला है।
हरिकेश यादव लोक निर्माण विभाग में सुपरवाइजर हैं। उनके बड़े भाई मदन लाल की बेटी की शादी गोखले मार्ग स्थित स्वर्गीय राजेंद्र कुमार के बेटे सोनू यादव से सुनिश्चित हुई थी। लेकिन लॉक डाउन की वजह से टल जाती। उन्होंने कहाकि दामाद सोनू भी आयकर विभाग में संविदा कर्मचारी है। उन्होंने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने कम खर्च में बेटी की शादी हो जाएगी अगर सरकार ऐसा कानून बना देगी तो विवाह में इससे ज्यादा खर्च न हो तो कन्या भ्रूण हत्या अपने आप बंद हो जाए मदनलाल ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं होती दहेज और खर्च का बोझ अभिभावकों को तोड़ देता है उन्होंने कहा कि आपदा जरूर है लेकिन इंसान को बहुत सीख दे रहा है इसका पालन आदि भी होना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि कम खर्च में शादी हो।
Updated on:
11 May 2020 08:42 pm
Published on:
11 May 2020 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
