27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनगरी अयोध्या में सीएम योगी बोले- चौथा चरण आते- आते पूरा देश रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच बंटा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या में अपनी जनसभा के दौरान बेहद मुखर नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि चौथा चरण आते- आते पूरा देश रामद्रोहियों और राम भक्तों में बंट गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

May 17, 2024

Lok Sabha Elections 2024 CM Yogi says entire country will be divided between Ram devotees and Ram traitors after fourth phase

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी सीएम योगी आदित्यनाथ आज रामनगरी अयोध्या में जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि उन्हें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि चौथा चरण आते- आते पूरा देश रामद्रोहियों और राम भक्तों में बंट गया है।

उन्होंने कहा कि रामद्रोही वो हैं, जो राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं, राम मंदिर पर हमला करने वाले आतंकियों का मुकदमा वापस लेते हैं, राम मंदिर की आलोचना करते हैं और माफिया की मृत्यु पर मातम मनाने जाते हैं। रामद्रोही वही हैं, जो कहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बेकार बना है। रामद्रोही वही हैं, जो रामभक्त कल्याण सिंह जी की मृत्यु पर संवेदना नहीं व्यक्त करके माफिया के मरने पर मातम मनाने जाते हैं, देश के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद की जड़ को पनपने देना चाहते हैं, विकास के कार्यों में जगह-जगह बैरियर बनते हैं और गरीब के हक पर डकैती डालते हैं।

राम भक्तों पर गोलियां सपा ने चलवाई थी: सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि इसमें सबसे पहला नाम समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का आता है। राम भक्तों पर गोलियां सपा ने चलवाई थी। सपा के लोग माफियाओं को अपने गले का हार बनाते थे। पूरे प्रदेश को इन्होंने तबाह करके रख दिया। भू-माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया, ऐसे बड़े-बड़े माफिया इन्होंने पैदा किए, जिससे प्रदेश का विकास बाधित हो गया।

सीएम योगी ने कहा कि 500 सालों का संघर्ष समाप्त करके अयोध्या में रामलला का मंदिर बनाया। वर्तमान पीढ़ी के साथ भावी पीढ़ी को अयोध्या के लोग बता पाएंगे कि श्री राम के विराजमान होने में उनका भी योगदान है क्योंकि उनके वोट से ही योगी और मोदी को ताकत मिली। अयोध्या को दुनिया की सर्वोत्तम नगरी बना दिया। आज अयोध्या में फोरलेन की कनेक्टिविटी है। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। राजर्षि राजा दशरथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज भी बना दिया।

यह भी पढ़ें:स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे नहीं लड़ेगे पिता के सामने चुनाव, कुशीनगर लोकसभा सीट से दाखिल किया था नामांकन