scriptलखनऊ में मतगणना की वजह से रहेगा यातायात में बदलाव, 4 जून को इन रूट से जाने की न करें भूल | loksabha election 2024 lucknow traffic diversion on June 4 details | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में मतगणना की वजह से रहेगा यातायात में बदलाव, 4 जून को इन रूट से जाने की न करें भूल

लखनऊ में लोकसभा सीट की मतगणना के लिए तैयारियां कर ली गई है। इसके लिए कुछ नियमित रूट बंद किए गए हैं और कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं। आइए जानते हैं कि 4 जून को लखनऊ का ट्रैफिक प्लान कैसा रहेगा।

लखनऊJun 03, 2024 / 12:12 pm

Gausiya Bano

lucknow traffic diversion

लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

लोकसभा चुनाव का मतगणना 4 जून, 2024 को किया जाना है। इस दौरान लखनऊ में यातायात डायवर्जन रहेगा और यह व्यवस्था मतगणना खत्म होने तक लागू रहेगी। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मतगणना स्थल पर कोई अव्यवस्था न हो। ऐसे में अगर आप लखनऊ के रास्ते यात्रा करने वाले हैं तो इस खबर को आखिरी तक जरूर पढ़िए।

इन रूटों से न गुजारे वाहन

  1. उतरेटिया अंडरपास चौराहा से रमाबाई अम्बेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ रांग साइड में सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  2. सामान्य यातायात रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से ख्वाजापुर तिराहा या औरंगाबाद शहीद पथ अंडरपास सर्विस रोड होकर नहीं जा सकेगा। यह यातायात शहीद पथ के ऊपर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें

    क्या होता है एग्जिट पोल? जानें 2019 में कितने सटीक साबित हुए थे इसके अनुमान


  3. औरंगाबाद शहीद पथ अंडरपास चौराहे से सामान्य यातायात सर्विस रोड होकर रमाबाई पुलिस चौकी की तरफ नहीं जा सकेगा। इसकी जगह यातायात बिजनौर रोड, ओमेक्स सिटी या न्यू गडौरा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  4. ख्वाजापुर तिराहा से मतगणना केंद्र की तरफ समस्त वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  5. अम्बेडकर विश्वविद्यालय अंडरपास से कोई भी वाहन रांग साइड रमाबाई की तरफ नहीं जा सकेगा।

Hindi News/ Lucknow / लखनऊ में मतगणना की वजह से रहेगा यातायात में बदलाव, 4 जून को इन रूट से जाने की न करें भूल

ट्रेंडिंग वीडियो