इसलिए उनकी ओर से चुनाव आयोग में लिखित आपत्ति दायर करके कहा गया है कि अवसर की समता और
फ्री एंड फेयर चुनाव के सिद्धांत पर चुनाव आचार संहिता लागू होने के 5 दिन
बाद भी उत्तर प्रदेश के तमाम पार्कों में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव-चिन्ह
हाथी की मूर्तियाँ लगी हैं। जो पब्लिक प्लेस है, जिससे निरंतर पार्टी के
चुनाव-चिन्ह हाथी का प्रचार होता रहता है। लिहाज़ा हाथी की मूर्तियों को
तत्काल ढका जाये। इस विषय पर आयोग ने दिल्ली हाई कोर्ट की टिप्पणी और पार्टियों के सुझाव पर 7 अक्टूबर 2016 को लाफुल डायरेक्शन
No.56/4 LET/ECI/FUNC/PP/PPS-II/2015 बनाया था।