
Ahana Greens Flats: नगर निगम की आवासीय योजना अहाना ग्रींस के फ्लैट्स को कम कीमत पर खरीदने का मौका अब केवल नौ दिन और है। एक फरवरी से इन फ्लैट्स की कीमत 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ने वाली है, जिसकी मंजूरी नगर आयुक्त ने दे दी है। पहले नवंबर में इनकी कीमतें बढ़नी थीं, लेकिन बॉन्ड कमेटी से मंजूरी न मिलने के कारण यह बदलाव नहीं हो सका।
रायबरेली रोड पर स्थित नगर निगम की पहली मल्टीस्टोरी आवासीय योजना अहाना ग्रीस में विभिन्न आकार के कुल 684 फ्लैट्स हैं। इस योजना की कुल लागत 1396 करोड़ रुपये है, जिसमें से 200 करोड़ रुपये म्यूनिसिपल बॉन्ड के जरिए 2019 में जुटाए गए थे, जबकि शेष रकम नगर निगम ने अपने संसाधनों से लगाई है। अब तक इस योजना में 392 फ्लैट्स आवंटित किए जा चुके हैं, जिनमें से 114 फ्लैट्स की रजिस्ट्री भी हो चुकी है। इस प्रक्रिया से नगर निगम को लगभग 213 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है। योजना में अभी भी 292 फ्लैट्स उपलब्ध हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि फ्लैटों के दाम इसलिए बढ़ाए जा रहे हैं, क्योंकि अब योजना में खुला क्षेत्र बढ़ाया गया है। यहां की झील का सुंदरीकरण किया जा रहा है। आकर्षक प्रवेश द्वार बनाया जा रहा और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। यहां पार्क के साथ कम्युनिटी सेंटर भी बनाया जाएगा। जब योजना लॉन्च की गई थी तो कई सुविधाएं नहीं थीं।
Published on:
23 Jan 2025 10:43 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
