
लखनऊ एयरपोर्ट से आज से 11 जुलाई तक ठप
चौधरी चरण सिंह लखनऊ एयरपोर्ट से रात की उड़ानें कुछ दिन के लिए रोक दी गई हैं। आज से 11 जुलाई तक विमान रात की उड़ानें नहीं भर सकेंगे। यह फैसला एयरपोर्ट पर चल रही मरम्मत की वजह से लिया गया है। इंडिगो और एयर एशिया की छह उड़ानों में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
रनवे के टर्निंग पैड की पट्टी उखड़ चुकी है
लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे के टर्निंग पैड की पट्टी उखड़ चुकी है। इसीलिए वहां मरम्मत का काम होना है। डीजीसीए पहले ही लखनऊ एयरपोर्ट मैनेजमेंट को दो बार वॉर्निंग दे चुका है। इसीलिए एयरपोर्ट पर 23 फरवरी से रनवे पर काम होना है। एयरपोर्ट से विमान रात 9.30 से सुबह 6 बजे तक की फ्लाइटों की उड़ानें बंद रहेगी।
बम से उड़ाने की धमकी
कुछ दिन पहले ही लखनऊ में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया था।
Updated on:
23 Feb 2023 12:12 pm
Published on:
23 Feb 2023 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
