समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई और बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई और बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया है। इस जानकारी के बाद मुलायम सिंह के पारिवार में हड़कम्प मच गया है। सपा समर्थक चिंतित हैं।
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को 11 जून को बुखार आया था। उस वक्त उन्होंने सामान्य दवा ले ली थी। लखनऊ में हुई जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि धर्मेंद्र यादव के ड्राइवर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। परिवार के सदस्यों का भी एहतियातन कोरोना टेस्ट करवाया जा सकता है।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव एक केस के सिलसिले में इलाहाबाद हाईकोर्ट गए थे। वहां से आने के बाद ही उन्हें बुखार हो गया। इसके बाद जांच में उन्हें संक्रमित पाया गया। अब स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही है। धर्मेन्द्र यादव मुलायम सिंह के भाई अभय राम यादव के बेटे हैं। वे पहली बार 2004 बदायूं सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे।