
किसानों के हर दर्द, हर आंसू का हिसाब होगा, भाजपा पर बरसे अजय कुमार लल्लू
लखनऊ. किसानों के आंदोलन के समर्थन यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहाकि, किसानों के हर दर्द, हर आंसू का हिसाब होगा।
अंबानी-अदानी के साथ खड़ी है मोदी सरकार :- तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में अजय कुमार लल्लू ने पहुंचकर किसान भाईयों का समर्थन किया। अपने टि्वट में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहाकि, जनता जान चुकी है कि मोदी सरकार किसानों के साथ नहीं अंबानी-अदानी के साथ खड़ी है।
सरकार अड़ियल रुख छोड़े :- भाजपा सरकार को सलाह देते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहाकि, गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हिंसा, सैकड़ों किसानों की शहादत इन सबको टाला जा सकता था। इसके लिए सरकार की काले कृषि कानूनों को वापस न लेने की ज़िद पूरी तरह से जिम्मेदार है। सरकार अड़ियल रुख छोड़े, किसानों की बात माने और तीनों काले कृषि कानून वापस ले।
सरकार की तानाशाही से लोकतंत्र शर्मसार :- एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा सरकार पर बरसते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहाकि, किसानों के साथ छल के बाद सरकार का लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, पत्रकार मृणाल पांडे सहित देश के वरिष्ठ पत्रकारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा यह दिखाता है कि सरकार सबको कुचलने में लगी है। सरकार की तानाशाही ने देश के लोकतंत्र को शर्मसार किया है।
Published on:
29 Jan 2021 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
