
कोरोना वायरस से रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट पांच गुना हुआ महंगा, चारबाग-लखनऊ जंक्शन पर अब देने होंगे 50 रुपए
लखनऊ. कोरोना वायरस की मार से रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं बच पाया। चारबाग व लखनऊ जंक्शन सहित प्रदेश के कई स्टेशनों के रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट पांच गुना महंगा हुआ। अब प्रत्येक व्यक्ति को 10 रुपए की जगह 50 रुपए कीमत अदा करनी पड़ेगी। रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें गुरुवार से बढ़ गईं हैं।
रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने बुधवार मध्य रात्रि से रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ा दिया। चारबाग, लखनऊ जंक्शन, वाराणसी, गोंडा, बस्ती व गोरखपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 की जगह 50 रुपए में मिलेगा। जल्द ही बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए जाएंगे। टिकट की यह दर अभी फिलहाल 31 मार्च तक बढ़ाई गई है।
उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने रेलवे बोर्ड को नई दर लागू करने का प्रस्ताव भेज दिया है। जबकि पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से भी प्लेटफॉर्म टिकट की दर बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। रेलवे प्लेटफार्म टिकट दर बढ़ने से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम होगी और कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका भी कम होने की संभावना रहेगी। अप्रैल, 2015 में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम पांच रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए किए गए थे।
प्लेटफॉर्म टिकट की दर बढ़ाने का अधिकार अभी तक मंडल रेल प्रबंधकों के पास नहीं था। डीआरएम ने बताया कि मंगलवार को ही डीआरएम इसके लिए अधिकृत किए गए हैं। जिसके बाद प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया गया। ऐसी संभावना है कि भारतीय रेल देश के करीब 250 स्टेशनों पर बुधवार से प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी बढ़ाएगा।
Updated on:
18 Mar 2020 04:30 pm
Published on:
18 Mar 2020 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
