13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मंत्री भगवती सिंह के पुत्र का भी कोरोना वायरस संक्रमण से न‍िधन, भाई ऑक्‍सीजन स्‍पोर्ट पर

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता व पूर्व मंत्री भगवती सिंह के न‍िधन के बाद अब कोरोना वायरस (COVID 19) संक्रमण से भगवती सिंह के पुत्र राकेश सिंह (67 वर्ष) का निधन हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व मंत्री भगवती सिंह के पुत्र का भी कोरोना वायरस संक्रमण से न‍िधन, भाई ऑक्‍सीजन स्‍पोर्ट पर

पूर्व मंत्री भगवती सिंह के पुत्र का भी कोरोना वायरस संक्रमण से न‍िधन, भाई ऑक्‍सीजन स्‍पोर्ट पर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के बड़े नेता व पूर्व मंत्री भगवती सिंह (Bhagwati Singh) के न‍िधन (death) के बाद अब कोरोना वायरस (COVID 19) संक्रमण से भगवती सिंह के पुत्र राकेश सिंह (67 वर्ष) का निधन हो गया है। लखनऊ में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 1410 पहुंच चुका है।

भैंसाकुंड श्मशान घाट मामला : सच्चाई को इन दीवारों में नहीं छिपाया जा सकता : सीताराम येचुरी

यूपी में कोरोना संक्रमण ने भयावह रुख अख्तियार कर लिया है। रोजाना कोरोना संक्रमितों और उनसे मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। पूर्व मंत्री भगवती सिंह की कोरोना से मौत के 12 दिन बाद उनके बेटे राकेश कुमार सिंह की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इलाज में देरी होने की वजह से राकेश सिंह की मौत हुई है। लोहिया अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। वहीं, उनके भाई भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

पूर्व मंत्री भगवती सिंह का 4 अप्रैल को निधन हुआ था। भगवती सिंह ने अपना शव केजीएमयू को दान दे दिया था। जब केजीएमयू टीम शव लेने आई तो उसने कोरोना जांच की, जिसमें पूर्व मंत्री कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। केजीएमयू ने शव वापस कर दिया। पूर्व मंत्री के संपर्क में आने से उनके दोनों बेटे राकेश कुमार और हृदयेश कुमार सिंह भी कोरोना संक्रमित हुए। शुक्रवार सुबह राकेश का निधन हो गया। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आवास पर उनका निधन हुआ है।