
अंडर-17 व अंडर-11 ओपन जिला चेस चैंपियनशिप

लखनऊ। ए.वामसी कृष्णा ने जिला अंडर-17 व अंडर-11 चेस चैंपियनशिप मेें बालक अंडर-17 आयु वर्ग में सर्वाधिक साढ़े तीन अंक जुटाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में चल रही चैंपियनशिप के दूसरे दिन अंतिम राउंड के मुकाबलों में राघवांशु मिश्रा ने शिवांश पाण्डेय को 1-0 से हराया।

अन्य मैचों में आदर्श पाल व पृथ्वी सिंह ने ड्रा मुकाबले में आधे-आधे अंक जुटाए। आदित्य पंत व ए.वामसी कृष्णा ने भी ड्रा खेल कर आधे-आधे अंक जुटाए।