28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो: आपके मुंह में पानी ला देंगे लखनऊ स्ट्रीट फूड के ये व्यंजन, लास्ट वाला आइटम देशभर में है मशहूर

Lucknow Famous Street Food Photo: नवाबों का शहर कहे जाने वाला लखनऊ के जायके का कोई जवाब नहीं है। लखनऊ की सड़कों पर राज करने वाले कबाब कुछ ऐसे हैं, जिसे आप खाने के बाद वाह वाह कहेंगे।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

May 19, 2023

1_2.jpg

Lucknow Famous Street Food Photo: नवाबों का शहर कहे जाने वाला लखनऊ के जायके का कोई जवाब नहीं है। लखनऊ की सड़कों पर राज करने वाले कबाब कुछ ऐसे हैं, जिसे आप खाने के बाद वाह वाह कहेंगे। लखनऊ का कबाब सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड माना जाता है। इन स्वादिष्ट कबाबों को चखे बिना इस शहर की आपकी यात्रा पूरी नहीं होगी। यहां लोगों को गलौटी कबाब, टुंडे कबाब और वेज शामी कबाब बहुत पसंद आते हैं। इसकी कीमत 50 रुपया है।

3_1.jpg

जब बात स्ट्रीट फूड की हो और उसमे चाट का नाम न आए तो मजा नहीं आता है। लखनऊ की गलियों में मसालेदार, स्वादिष्ट और तीखे स्वाद के लिए मशहूर है टोकरी चाट। स्ट्रीट फूड में बास्केट चाट का नाम भी अहम है। अगर आप चटपटा खाना चाहते हैं। इसे एक बार जरूर ट्राई करें। इसकी कीमत 120 रुपए प्लेट है।

4_1.jpg

लखनऊ का शीरमाल भी लोगों को काफी पसंद आता है। शीरमाल एक मीठा नान है, जिसे दूध से गूंथा जाता है। इस मीठे नान को मसालेदार करी के साथ परोसा जाता है।

5_1.jpg

मलाई मक्खन लखनऊ के फेमस आइटम में से एक है। यह सर्दियों के मौसम में मिलता है। मलाई मक्खन लखनऊ का एक बेहतरीन खाना है। इसकी एक किलो की कीमत 360 रुपए है।

6_1.jpg

नॉन वेज पसंद करने वालों को 'कुलचा निहारी' भी ट्राई करनी चाहिए। निहारी के साथ कुलचा शायद ही आपने खाया हो लेकिन लखनऊ में ये आपको मिलेगा। इस शाही डिश का स्वाद लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। इसकी एक प्लेट की कीमत 60 रुपए है।

7_1.jpg

लखनऊ में एक और सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड कुल्फी फालूदा है। गर्मी की लू को मात देने के लिए ये खाया जाता है। कुल्फी को दूध के साथ बनाया जाता है। इसमें मेवे और फ्लेवर मिलाए जाते हैं। ये 60 रुपए में आधा और 120 रुपए में फुल मिलता है।

8_1.jpg

लखनऊ की खस्ता कचौरी भी बहुत ज्यादा खाया जाने वाला स्ट्रीट फूड है। लखनऊ की सड़कों पर कचौरी और सफेद चने की सब्जी के ठेले भी काफी दिखते हैं। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच नाश्ते के लिए सस्ता और बढ़िया स्ट्रीट फूड माना जाता है।