27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow Fire: विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से मचा हड़कंप,देखें वीडियो

Lucknow Fire News: विकास नगर में बुधवार दोपहर विशाल मेगा मार्ट शोरूम में भयानक आग लग गई। आग लगते ही अंदर मौजूद कर्मचारी और ग्राहक जान बचाकर बाहर भागे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। जगरानी हॉस्पिटल के सामने स्थिति विशाल मेगा मार्ट में आग लगने के कारण अब तक सामने नहीं आया है। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ayush Dubey

Aug 23, 2023

Lucknow Fire News

Lucknow Fire News Video

Lucknow Fire News: लखनऊ में विशाल मेगा मार्ट में बुधवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते शो-रूम की पहली मंजिल से तीसरी मंजिल तक आग फैल गई। साथ ही उसके पास ही स्थित फूड स्टॉल को भी चपेट में ले लिया।


चीख-पुकार और आग की लपटें देख लोगों ने पुलिस और दमकल की गाड़ियों को सूचना दी। दमकल की छह गाड़ियों ने 45 मिनट में आग पर काबू पाया। धुआं भरने से दमकल कार्य में दिक्कत आने पर कांच तोड़कर पानी डाला गया।


बताया जा रहा है कि मार्ट के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग से हुए धमाके से मार्ट के बोर्ड में आग लगने के बाद पूरे शो-रूम में आग फैल गई। हादसा विकास नगर चौराहे के पास जगरानी हॉस्पिटल के सामने मार्ट में हुआ है।


मार्ट में मीटिंग चलने से बचा बड़ा हादसा
मार्ट कर्मचारी आकाश पटेल और आराधना के मुताबिक, करीब दो बजे मीटिंग चल रही थी। तभी गार्ड ने शो-रूम में आग लगने की सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही सभी लोग बाहर निकल आए। देखते ही देखते पूरे शो-रूम को आग ने चपेट में लिया। आग से शो-रूम की तीनों फ्लोर पर रखा सामान जल गया। दमकल की चार गाड़ियां लगातार पानी डालकर बुझाने की कोशिश की।


पास में है पेट्रोल पंप, हो सकता था बड़ा हादसा
विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से आसपास की दुकानों से लोग निकल आए और आग बुझाने के लिए मिट्टी और फायर फायटिंग इक्युपमेंट का इस्तेमाल किया। आग भयानक होने से फैलती गई, लेकिन समय से दमकल की गाडियां आने से आग की लपटों को काबू पा लिया गया। जिससे पास ही स्थित पेट्रोल पंप तक आग नहीं पहुंच पाई। यदि आग वहां तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो जाता।