29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल आज, कप्तान प्रियम गर्ग के पास हैं जीत के ये दो हथियार

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल आजभारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच मुकाबलादक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा मैचभारतीय कप्तान प्रियम गर्ग का है उत्तर प्रदेश कनेक्शन

2 min read
Google source verification
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल आज, कप्तान प्रियम गर्ग के पास हैं जीत के ये दो हथियार

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल आज, कप्तान प्रियम गर्ग के पास हैं जीत के ये दो हथियार

लखनऊ. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला जाएगा। इस मैच सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान प्रियम गर्ग होगी। कप्तान प्रियम गर्ग उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले हैं।

प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने पांचवें खिताब के लिए अपने आत्मविश्वास और अच्छे खेल को अपना हथियार बनाएगी। भारत ने चार बार इस विश्व कप टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया है। मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में चार बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है।

यूपी के दाएं हाथ के बल्लेबाज व अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग की टीम ने अभी तक अपने सभी मैचों में एकतरफा खेल दिखाया है। पर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया का सामना जिस टीम से है, वह उलटफेर करने में माहिर है। बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार इस विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है। इसलिए भारत इस टीम को हल्के में नहीं ले सकता।

बांग्लादेश ने सेमीफाइनल न्यूजीलैंड को हराकर और भारत ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। भारत ने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से मात दी। पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच हैं।

अगर एक नजर रिकॉर्ड पर डाले तो भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने तीन और बांग्लादेश ने एक मुकाबला जीता है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ तीन मैचों में जीत दर्ज की है। पर बांग्लादेश की टीम से संभाल कर रहने वाला वह कुछ भी कर सकती है। इसका उदाहरण है साल 2002। इस वर्ष खेले गए टूर्नांमेंट में एक मैच में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था। भारतीय टीम को को खोने के लिए बहुत कुछ है पर पहलें विश्व कप के लिए बांग्लादेश जीत के लिए अपना सबकुछ लग सकती है।

टीमें इस प्रकार (संभावित) :—

भारत : प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रूव जुरेल, कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, विद्याधर पाटील, तिलक वमार्, शुभांग हेगड़े, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, सिद्देश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, सुशांत मिश्रा, कुमार कुशाग्र।

बांग्लादेश : अकबर अली (कप्तान), तौहित हृदॉय, शेरीफुल इस्लाम, तंजीद हसन, मृत्युंजय चौधरी, राकिबुल हसन, शहादत हुसैन, शमीम हुसैन, अभिषेक दास, महामुदुल हसन जॉय, प्रांतिक नवरोसे नबील, परवेज हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शाहीन आलम, हसन मुराद।

Story Loader