
काशी महाकाल ट्रेन : जानिए लखनऊ से इंदौर तक सभी स्टेशनों का किराया
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने वाराणसी यात्रा में काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाएंगे। यह पीपीपी मॉडल की तीसरी ट्रेन है। इसका संचालन आईआरसीटीसी करेगा। काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन लखनऊ और एक दिन प्रयागराज होकर चलेगी। यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंग वाराणसी में काशी विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर और इंदौर के पास ओंकारेश्वर को जोड़ेगी। इस वक्त हर व्यक्ति के जेहन में एक ही सवाल चल रहा होगा कि काशी महाकाल एक्सप्रेस से वाराणसी से इंदौर के बीच का क्या किराया होगा। काशी महाकाल एक्सप्रेस में वाराणसी जंक्शन से सुल्तानपुर जंक्शन, लखनऊ जंक्शन, उज्जैन स्टेशन और इंदौर स्टेशन का किराया यह होगा। जानिए काशी महाकाल एक्सप्रेस से किराए की कीमत।
वाराणसी से इंदौर जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन के किराए की लिस्ट आ गई। लखनऊ से इंदौर के बीच ट्रेन का किराया 1629 रुपए है। इसमें 1265 रुपए बेस फेयर है। 64 रुपए जीएसटी शामिल है। 300 रुपए कैटरिंग चार्ज है। पर इंदौर से लखनऊ का किराया 1759 रुपए है। लखनऊ से कानपुर 789 रुपए, लखनऊ से बीना 1036 रुपए, लखनऊ से हिरदारामनगर 1246 और लखनऊ से उज्जैन 1455 रुपए है।
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल यही किराया बोर्ड से जारी हुआ है। इस पर शुक्रवार को बोर्ड से जानकारी ली जाएगी।
काशी महाकाल एक्सप्रेस का वाराणसी से इंदौर वाया इलाहाबाद का किराया कुछ इस प्रकार है। इसमें वाराणसी से इंदौर के बीच ट्रेन का किराया 1951 रुपये होगा। बनारस से इलाहाबाद तक 737 रुपए, कानपुर 980 रुपए, बीना 1463 रुपए, संत हिरदारामनगर 1599 रुपए, उज्जैन 1803 रुपए और इंदौर तक 1951 रुपए होगा।
Published on:
15 Feb 2020 07:25 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
