22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow Metro टोकन लेकर 20 मिनट में चढ़ जाएं, 70 मिनट तक कर सकेंगे सफर

हर 7 मिनट पर यात्रियों को  lucknow metro मिल सकेगी। एक मेट्रो में 186 सीट होंगी और एक बार में लगभग 1000 लोग सफर कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

Aug 29, 2017

Lucknow Metro

lucknow metro

लखनऊ। राजधानी वासी 6 सितम्बर से lucknow metro में सफर कर सकेंगे। कमर्शियल रन के लिए लखनऊ मेट्रो रेल कोर्पोरशन सभी तैयारियों में जुट गया है। तैयारिओं का जायज़ा लेने पहली बार लखनऊ मेट्रो के चेयरमैन दुर्गा शंकर मिश्रा पहली बार राजधानी आ रहे हैं। 1 सितम्बर को वे शहर पहुंचेंगे और लखनऊ मेट्रो की तैयारियों का रिव्यु करेंगे।

70 मिनट तक वैलिड रहेगा टोकन
जनता को lucknow metro में सवारी करने के लिए स्मार्ट कार्ड 4 सितम्बर से मेट्रो स्टेशन पर मिलने लगेंगे। लेकिन टोकन लेने वाले यात्रियों को 6 तारीख का इंतज़ार करना होगा। ये टोकन मिनिमम 10 रूपए के होंगे। जिस स्टेशन से टोकन लिया है उसमें एंट्री करने के लिए ये टोकन 20 मिनट ही वैलिड रहेंगे। टोकन से सफर करने के लिए 70 मिनट का समय मिलेगा। समय अवधि के बाद टोकन वैलिड नहीं रहेगा। ऐसी स्थिति में टिकट काउंटर पर फाइन चुका पड़ सकता है।

50 हज़ार यात्रिओं का इंतज़ार कर रही है मेट्रो
लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों को उम्मीद है कि पहले दिन लगभग 50 हज़ार यात्री मेट्रो में सफर करेंगे। इसके लिए हर स्टेशन पर कस्टमर केयर असिस्टेंट, मार्शल, गार्ड मिलाकर लगभग 30 लोगों का स्टाफ होगा जो यात्रियों को मेट्रो को समझने में मदद करेगा।

फिलहाल पांच, पर हो सकता है छह मेट्रो का संचालन
फिलहाल राजधानी में छह मेट्रो आ चुकी हैं। सातवीं मेट्रो श्रीसिटी से 30 अगस्त को चलेगी। ऐसे में यदि मेट्रो समय से लखनऊ पहुँच जाती है तो छह मेट्रो से कमर्शियल रन शुरू होगा। फिलहाल पांच मेट्रो से ही कमर्शियल रन प्रस्तावित है।

एक मेट्रो में 1000 यात्री 186 सीट
lucknow metro ट्रैन में 4 डिब्बे होंगे। हर 7 मिनट पर यात्रियों को मेट्रो मिल सकेगी। एक मेट्रो में 186 सीट होंगी और एक बार में लगभग 1000 लोग सफर कर सकेंगे।

लखनऊ मेट्रो के सीनियर पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि कमर्शियल रन के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। क्यूंकि मेट्रो कांसेप्ट नया है इसलिए हो सकता है कुछ लोगों को शुरुआत में समस्या हो लेकिन हमारा स्टाफ उनकी पूरी मदद करेगा। हम चाहते हैं लखनऊ वासी इसे अपनी मेट्रो समझें।