फाईनेंशियल बिड में टाटा, सोमा व एलएंडटी ने हिस्सा लिया। एल वन में टाटा कंपनी आई है और एल टू में सोमा कंपनी। कंपनी द्वारा पेश किये गये दस्तावेजो का अध्ययन करने के बाद लखनऊ मेट्रो टेंडर आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। एलएम्आरसी की मंशा है कि जो सभी नियमों व् शर्तो को पूरा करेगी, उसे ही टेंडर आवंटित किया जाएगा।