
(फोटो सोर्स: पत्रिका)
लखनऊ. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर लखनऊ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। ठगी के आरोप में दर्ज दो एफआईआर की पूछताछ करने मुंबई गई लखनऊ पुलिस ने बुधवार को शिल्पा के घर का दरवाजा खटखटाया। शिल्पा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के न मिलने पर मैनेजर को नोटिस थमा दिया। नोटिस में तीन दिन में उनसे जवाब तलब किया गया है। नोटिस का जवाब न देने पर पुलिस कार्रवाई होगी।
तीन दिन में जवाब तलब :- एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि, मंगलवार को बीबीडी चौकी इंचार्ज अजय शुक्ल, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से पूछताछ के लिए मुंबई पहुंचे थे। लेकिन शिल्पा के न मिलने की वजह से उनके मैनेजर को नोटिस दे दिया गया है। साथ ही तीन दिन में उनसे जवाब तलब किया गया है। मैनेजर किरण बाबा से भी पुलिस पूछताछ करेगी। उसे भी नोटिस दिया गया है।
1.69 करोड़ की ठगी :- लखनऊ की ज्योत्सना चौहान ने शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। ज्योत्सना का दावा है कि आयोसिस वेलनेस सेंटर के नाम पर दोनों ने मिलकर उनसे 1.69 करोड़ की ठगी की।
Updated on:
04 Jul 2025 04:18 pm
Published on:
12 Aug 2021 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
