18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ नगर निगम शहर में ब्लू बॉय-ग्रीन बॉय कांसेप्ट अभियान के तहत लोगों को करेगा जागरूक

लखनऊ नगर निगम द्वारा शहर में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए एक नई मुहीम ब्लू बॉय-ग्रीन बॉय कांसेप्ट की शुरुआत गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Feb 21, 2023

लखनऊ नगर निगम शहर में ब्लू बॉय-ग्रीन बॉय कांसेप्ट अभियान के तहत लोगों को करेगा जागरूक

लखनऊ नगर निगम शहर में ब्लू बॉय-ग्रीन बॉय कांसेप्ट अभियान के तहत लोगों को करेगा जागरूक

लखनऊ नगर निगम शहर में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए एक नई मुहीम ब्लू बॉय-ग्रीन बॉय कांसेप्ट की शुरुआत की गई थी। बता दें कि ये मुहीम 28 मार्च तक निरंतर जारी रहेगी। इस मुहिम का खास उद्देश्य लखनऊ शहर के निवासियों में जागरुक्ता का प्रसार करना है। जिससे कि वे गीले और सूखे कूड़े को अलग करके निगम के कर्मचारियों को देने की आदत में शामिल कर लें।

शहर को साफ रखने के लिए चलाया जा रहा है मुहिम

नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर शहर इस में मुहीम ब्लू बॉय-ग्रीन बॉय कांसेप्ट मुहीम के अंतर्गत ज़ोन 1 क्षेत्र में हज़रतगंज के कॉमर्शियल एरिया में दुकानदारों के साथ अन्य लोगों को इस मुहिम की जानकारी दी गई और इसके उद्देश्य से परिचय कराते हुए उनमें जागरूकता का प्रसार किया गया।

इसके साथ ही इस खास मुहिम के तहत दो रंगों के चित्र भी बनाए गए हैं। जो ये दर्शाते हैं कि डस्टबिन में इंसान का बनाया गया कूड़ा नीली डस्टबिन में डालें। अर्थात गीले व सूखे कचरे को अलग करके नगर निगम की गाड़ियों को दें।

यह अभियान आगामी 28 मार्च तक रहेगा जारी

इस अभियान को आगामी 28 मार्च तक सभी नगर निगम के आठ जोनों में चलाया जाएगा। जिसमें निगम के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा घर घर अथवा डोर टू डोर जाकर लोगों में जगरुकता का प्रसार करेंगे। तो वहीं ज़ोन 01 के तहत चलाये गए इस अभियान में ज़ोन 01 के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहें।